sandeep reddy vanga ने स्पिरिट की स्टोरी लीक होने पर बॉलीवुड की किस अभिनेत्री पर निशाना साधा ?

sandeep reddy vanga spirit story leaked

sandeep reddy vanga spirit story leaked:कबीर सिंह और एनिमल जैसी फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अक्सर अपनी बात को एक्स पर ट्वीट के जरिए जग जाहिर करने के लिए माने जाते हैं जब जावेद अख्तर ने संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल फिल्म के एक सीन पर आपत्ति जताई थी तब एक्स पर संदीप रेड्डी ने जावेद अख्तर को जवाब देते हुए लिखा था ।

कि “आपका बेटा फरहान अख्तर जिसकी एक प्रोडक्शन कंपनी है जहां बनती है मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज क्या मिर्जापुर देखने के बाद भी आपने उसके सीन पर इसी तरह से आपत्ति जताई थी” इसी तरह से किरण राव ने भी एनिमल फिल्म और कबीर सिंग फिल्म जैसी फिल्मों पर आपत्ति जताई तब संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें भी ट्वीट के माध्यम से जवाब दिया था ।

संदीप रेड्डी की आने वाली फिल्म स्पिरिट को लेकर विवाद

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और भद्राकाली प्रोडक्शन के द्वारा बनाई जाने वाली संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट फिल्म में प्रभास मुख्य लीड में दिखाई देंगे वहीं प्रभास के साथ फीमेल कैरक्टर में होगी तृप्ति डिमरी ।300 से 500 करोड़ के अनुमानित बजट में बनने वाली इस फिल्म में पहले फीमेल कलाकार के रूप में दीपिका पादुकोण को चुना गया था

कुछ मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह खबर लगी है के दीपिका पादुकोण ने स्पिरिट फिल्म के लिए काफी बड़ा अमाउंट मांगा।इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह सिर्फ 8 घंटे के शेड्यूल में ही काम करेगी एक रिपोर्ट में यह भी खबर सामने आई कि दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा से स्पिरिट फिल्म में प्रॉफिट शेयर लेने की भी बात की ।अब इन बातो में कितनी सच्चाई है इस बात की तो पुष्टि नहीं हुई पर इन्हीं कुछ वजह से दीपिका ने इस फिल्म को छोड़ दिया।

संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट फिल्म की कहानी हुई लीक

अब दीपिका पादुकोण पर इशारों इशारों में संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म स्पिरिट की कहानी लीक करने का इल्जाम लगा रहे हैं स्पिरिट की कहानी लीक होने की जानकारी संदीप रेड्डी ने अपने एक एक्स पोस्ट के माध्यम से दी इन्होंने कहा

Sandeep Reddy Vanga Spirit Story Leaked

pic credit x

“मेरी फिल्म की स्टोरी लीक की गई है संदीप रेड्डी वांगा ने लिखा कि जब मैं किसी स्टोरी को नरेट करता हूं तब मैं उस पर हंड्रेड परसेंट विश्वास भी करता हूं बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में जब कोई निर्देशक किसी भी एक्टर को स्टोरी सुनाता है तो यह जरूरी नहीं है कि वह कलाकार उस फिल्म को कर ही ले पर कहानी सुनने वाले उस कलाकार की यह जिम्मेदारी होती है कि वह फिल्म की कहानी को अपने तक ही रखें ।”

वांगा ने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि अपने से छोटे एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी स्टोरी को बाहर करना क्या ये है आपका फेमिनिज्म ।

मेरे लिए फिल्म मेकिंग सब कुछ है मैं इस पर बहुत सालों से मेहनत कर रहा हूं यह बात तुम्हारी समझ में नहीं आएगी कुछ लोगो का ऐसा मानना है की स्पिरिट की कहानी तमिल फ़िल्म थेरी से मिलती-जुलती है अब स्पिरिट फिल्म की कहानी किसने लीक की इस बात की जानकारी आधिकारिक तौर पर किसी के पास नहीं है ।

आर्टिकल सोर्स एन डी टीवी

READ MORE

Bhool Chook Maaf 4th Day Box Office Collection: केसरी वीर और कपकपी को पीछे छोड़ती भूल चूक माफ का जाने चौथे दिन का कलेक्शन

Sonu Sood Spiti Viral Video: लाहौल में सोनू सूद को बाइक चलाना पड़ा भरी,वीडियो हो रहा है वायरल।

Big Boss Ott 4 Release Date: बिग बॉस में होगी सलमान खान की वापसी, हेटर्स के मुँह पर तमाचा”

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now