3 नवंबर, साल 2006 में शुरुआत हुई थी कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस की,जिसे सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया था।
आज इतने साल बीतने के बावजूद भी टीवी शो बिग बॉस के 18 सीजन आ चुके हैं और अधिकतर सभी को सलमान खान द्वारा ही होस्ट किया गया है।
बिग बॉस शो की लोकप्रियता और OTT इंडस्ट्री के उदय को देखते हुए बिग बॉस के मेकर्स ने इसे OTT पर लाने का मन बनाया और इस नए OTT रियलिटी शो को बिग बॉस OTT नाम दिया गया। अब तक बिग बॉस OTT के तीन सीजन सफलतापूर्वक रिलीज़ हो चुके हैं और शो का चौथा सीजन,यानी बिग बॉस OTT 4 रिलीज़ होने की तैयारी में है।
बिग बॉस OTT सीजन 4 सलमान खान:
काफी दिनों से बिग बॉस शो के होस्ट सलमान खान से जुड़ी हुई कई ऐसी खबरें देखने को मिल रही थीं,जिनमें इस बात की पुष्टि की जा रही थी कि अब से अभिनेता सलमान खान बिग बॉस या फिर बिग बॉस OTT को होस्ट नहीं करेंगे।

हालांकि,अब सारी अफवाहों को दरकिनार करते हुए बिग बॉस OTT 4 से जुड़ी हुई एक नई अपडेट सामने आई है, जिसमें अब यह साफ हो चुका है कि इस बार भी सलमान खान ही बिग बॉस OTT 4 को होस्ट करेंगे।
बिग बॉस OTT 4 रिलीज़ डेट:
शो में सलमान खान के होस्ट करने की पुष्टि के साथ साथ बिग बॉस OTT सीजन 4 की रिलीज़ डेट का भी कन्फर्मेशन दे दिया गया है। “फिल्मी चक्कर” के अनुसार,इसे इसी साल 2025 के अगस्त महीने के पहले ही हफ्ते में रिलीज़ किया जा सकता है।
हालांकि इस बार कौन से नए कंटेस्टेंट बिग बॉस OTT 4 में हिस्सा लेंगे,इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। फिर भी, सूत्रों के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस OTT सीजन 4 में बड़े यूट्यूबर्स के अलावा कुछ अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटी चेहरे भी दिखाई दे सकते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Dhadak 2 release Date: धड़क २ इस दिन होगी रिलीज़, जानें पोस्टर स्टोरी।








