Dino Morea Scam: दीनू मौर्य घोटाला मामला, जानें खबर की सच्चाई।

Dino Morea Scam: दीनू मौर्य घोटाला मामला, जानें खबर की सच्चाई।

Bollywood Actor Dino Morea: बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर एक्टर दीनू मौर्य वैसे तो अधिकतर समय फिल्मों की चका चौंद से दूर ही दिखाई देते हैं लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा इंसिडेंट सामने आया है,जिसमें दीनू मौर्य और उनके भाई सेंटिनल मौर्य का नाम एक बड़े घोटाले में सामने आया है।

जिसकी जांच मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा की जा रही है। आइए जानते हैं क्या है एक्टर दीनू मौर्य घोटाला मामला।

एक्टर दीनू मौर्य घोटाला मामला:

दरअसल बीते दिनों मौर्य और उनके भाई सेंटिनल मौर्य ने मिलकर एक बीएमसी प्रोजेक्ट में पैसा लगाया था,जोकि मुंबई की बाढ़ नियंत्रण परियोजना के तहत था,जोकि वहां स्थित मीठी नदी को साफ करने से जुड़ा हुआ है।

यह नदी बाढ़ के समय उफान पर आ जाती है और शहरों में गंदा पानी भर जाता है। जैसे ही एक्टर दीनू मौर्य को इस बात की खबर लगी कि उनके और उनके भाई के साथ पूरे 65 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है,वे तुरंत सुबह 11:00 बजे मुंबई पुलिस के पास पहुंच गए जहां उन्होंने ईओडब्ल्यू कार्यालय में जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई।

Add A Heading 1 3

pic credit: imdb

हालांकि जैसे जैसे जांच आगे बढ़ी,इस जांच में “केतन कदम” नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया जिसे दीनू मौर्य पहले से ही जानते थे, जिसके कारण अब शक की सुई इन दोनों मौर्य भाइयों पर भी लटक रही है।

मुंबई की महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा वहां स्थित मीठी नदी परियोजना चलाई जाती है जिसे साफ करने के लिए तकरीबन 1100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बजट आवंटित किया गया था।

लेकिन अधिकारियों का आरोप है कि बीएमसी द्वारा इस मीठी नदी को साफ करने की परियोजना में बीएमसी के अधिकारी और इस परियोजना में शामिल ठेकेदार सभी मिले हुए हैं जिनमें दलाल भी शामिल हैं।

ये सभी मिलकर टेंडर में हेराफेरी कर पास कर लेते थे ताकि वे अधिक से अधिक पैसा कमा सकें,वह भी पूरी तरह फर्जी तरीके से।

फर्जी बिल भी बनाए गए:

दीनू मौर्य घोटाला मामले में बीएमसी और ठेकेदारों सहित कई कथित दलालों के नाम भी सामने आए हैं, जो इस मामले से जुड़े हुए थे। साथ ही एक चौंकाने वाली खबर भी सुनने को मिल रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि इन सभी ने फर्जी बिल बनाए और उसका भुगतान लिया।

हालांकि यह भुगतान इस परियोजना में कभी इस्तेमाल ही नहीं हुआ था और सारे पैसे बीएमसी अधिकारियों,ठेकेदारों और टेंडर देने वाली कंपनी के बीच बांट लिए जाते थे। मुंबई पुलिस के ईओडब्ल्यू विभाग ने इस मामले में फिलहाल दो गिरफ्तारियां की हैं जिनमें दो दलाल शामिल हैं।

इनके नाम केतन कदम और जयेश जोशी हैं। केतन कदम “वंडर इंडिया एलएलपी” से जुड़े हुए हैं तो वहीं जयेश जोशी “विर्गो स्पेशियलिटीज प्राइवेट लिमिटेड” से जुड़े हुए हैं।

READ MORE

Dacoit release date: मृणाल ठाकुर की डकैत के धांसू टीजर के साथ रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Thudarum hindi dubbed ott release date: 50 करोड़ का बजट 64 साल का हीरो कमाई की 230 करोड़ अब होगी इस ओटीटी पर रिलीज

28 TO 31 May Ott Releases: इस हफ्ते इंट्रोगेशन जैसी फ़िल्में ओटीटी पर बिलकुल फ्री

Paro Aarti Ka Mms Video:पारो आरती का वायरल वीडियो: अफवाहों का सच।

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now