Dacoit teaser and release date out:मृणाल ठाकुर की फिल्म डकैत काफी दिनों से चर्चा में थी।इस फिल्म में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ आदिवि शेष और अनुराग कश्यप नजर आने वाले है।मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक दर्शकों को दिखा दी है साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है।चलिए जानते है कैसा है फिल्म का टीजर और कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक।
कैसा है फिल्म का टीजर:
कभी को टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय का जादू चलाने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अब बॉलीवुड और टॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री में से एक है।इनकी फिल्म डकैत की झलक देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित थे।अब मेकर्स ने ज्यादा इंतेज़ार न करवाते हुए फिल्म की पहली झलक दिखाई है।

PIC CREDIT X
बात करे टीजर की तो इसमें मृणाल ठाकुर का जबरदस्त लुक देखने को मिलता है वहीं दूसरी तरफ आदिवी शेष का दमदार और बदले की आग वाला लुक देखने को मिलेगा।इस छोटे से टीजर को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई पूर्व प्रेमी बदले की आग लेकर लौटा है
जो खूंखार अवतार में है वहीं अनुराग कश्यप के किरदार को रहस्मयी तरीके से दिखाया गया है।डकैत का टीजर कुछ ही पलो में भावनात्मक,रोमांचक और आकर्षक झलक पेश कर रहा जिसे देखने के बाद समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
कब होगी रिलीज:
डकैत फिल्म का निर्देशन शनील डियो ने किया है यह उनकी पहली फीचर फिल्म है।बात करे रिलीज डेट की तो मेकर्स ने टीजर के साथ रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसम्बर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
After Mastering the Art of Direction, #AnuragKashyap is now PEAKING in ACTING 🔥🔥🔥#Dacoit pic.twitter.com/9DEyFDPof8
— Isha (@_precious_bean_) May 26, 2025
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया:
डकैत के टीजर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर इस फिल्म की चर्चा हो रही है वहीं यूजर्स ने टीजर देखने के बाद अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी एक ने तेलुगु सिनेमा की तारीफ करते हुए लिखा ‘तेलुगु सिनेमा एक अलग लेवल पर जा रहा है’ एक ने लिखा ‘आदिवी शेष के करियर की यह फिल्म बहुत बड़ी हिट होने वाली है’ तो एक ने लिखा ‘ग्रेट थिएटर अनुभव के लिए इंतेज़ार कर रहा हूं’।इसी के साथ नकारात्मक प्रतिक्रिया भी सामने आई जिसमें कुछ यूजर्स का कहना था कि मृणाल ठाकुर की जगह यहां श्रुति हासन को होना चाहिए था।अब देखना यह है यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी या नहीं।
READ MORE
28 TO 31 May Ott Releases: इस हफ्ते इंट्रोगेशन जैसी फ़िल्में ओटीटी पर बिलकुल फ्री