मलयालम फिल्मों के बादशाह कहे जाने वाले मोहनलाल जब भी किसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में काम करते हैं मोहनलाल के फैन उस फिल्म को सफल बना ही देते हैं।मोहन लाल अभिनीत फिल्म Thudarum का प्रोडक्शन किया है राजपूत्रा विजुअल मीडिया ने।फिल्म का निर्देशन तरुण मूर्ति के द्वारा किया गया है
Thudarum अब मलयालम सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है अभी फाइनली इसकी हिंदी डबिंग कंप्लीट हो चुकी है अब इस फिल्म को जिओ हॉटस्टार पर रिलीज किये जाने की योजना बनाई गई है।Thudarum मलयालम सिनेमा की थर्ड हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म के साथ ही चौथी हाईएस्ट ग्रॉसिंग 2025 की फिल्म भी बन गयी।
समीक्षाक के साथ-साथ मोहनलाल के फैन हो या फिर आम जनता सभी ने इस फिल्म को पसंद किया है। Thudarum फिल्म को 30 मई से जिओ हॉटस्टार पर तमिल,तेलगु,कन्नड़,मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज कर दिया जाएगा.
हिंदी डब्ड वर्जन में डबिंग करवाया गया है एचडी स्टूडियो के माध्यम से अनिल दत्त ने मोहनलाल का वॉइस ओवर किया है अनिल दत्त वही है जिन्होंने हैरी पॉटर में डंबलडोर को अपनी आवाज दी थी.
कैसी है Thudarum
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी फिल्म बनाने वाली फैक्ट्री बन गई है जिसके द्वारा बनाई गई फिल्में हमें कभी निराश नहीं करती इसी तरह से एक फिल्म मोहनलाल लेकर आए और यह देखते ही देखते ब्लॉकबस्टर हो गई.यहां तक की लोगों ने इसकी दृश्यम से तुलना करना शुरू कर दिया है क्योंकि यहां पर भी कुछ हद तक दृश्यम जैसा ही सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिलता है
कहानी एक ऐसे इंसान की है जिसके पास एक विंटेज पुरानी कार है और वो इसी कार को चला कर अपने घर को चला रहा है फिर एक दिन इसकी गाड़ी के साथ कुछ ऐसा हो जाता है जो इसकी पूरी दुनिया को बदल कर रख देता है आखिर ऐसा क्या होता है यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी फिल्म की लेंथ 2 घंटे 46 मिनट की है और यह शुरू से लेकर अंत तक आपको खुद से जोड़े रखने में पूरी तरह से कामयाब रहती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
28 TO 31 May Ott Releases: इस हफ्ते इंट्रोगेशन जैसी फ़िल्में ओटीटी पर बिलकुल फ्री