28 TO 31 May Ott Releases: इस हफ्ते इंट्रोगेशन जैसी फ़िल्में ओटीटी पर बिलकुल फ्री

28 TO 31 May Ott Releases

28 मई 2025

एफ1: द अकेडमी

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक स्पोर्ट्स डॉक्युमेंट्री सीरीज 28 मई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। इस सीरीज को सुसी वुल्फ के द्वारा फिल्माया गया है। जिसकी कहानी महिला ड्राइवरों पर आधारित है जिन्होंने 2024 की रेसिंग कंपटीशन में हिस्सा लिया था जिसका प्रतिनिधित्व F1 अकादमी के द्वारा किया गया था।

कैप्टन अमेरिका

जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फैंस की मोस्ट अवेटेड सीरीज जिसका नाम है कैप्टन अमेरिका 28 मई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।15 अप्रैल से इसे अमेज़न प्राइम पर रेंटल बेस पर स्ट्रीम किया गया था लेकिन अब ये जिओ हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर हिंदी इंग्लिश के साथ सभी साउथ इंडियन लैंग्वेज me रिलीज़ कर दी जाएगी।

29 मई 2025

Dept Q डेप्ट क्यू

डेप्ट क्यू नाम की ये सीरीज नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर 29 मई 2025 कों रिलीज़ कर दी जाएगी।ये एक क्राइम थ्रीलर ड्रामा है जिसे imdb पर 8.6 स्टार की रेटिंग मिली है।

इलिटी

ये एक पंजाबी फिल्म है जिसे चौपाल टीवी के प्लेटफार्म पर 29 मई कों रिलीज़ कर दिया जायेगा। फिल्म के डायरेक्टर है वरिंदर रामगढ़या और कहानी लिखी है गुरप्रीत भूल्लर ने।थिएटर्स me इस फिल्म कों 14 फरवरी कों रिलीज़ किया जा चूका है।

एवरी थिंग अबाउट माय वाइफ

26 फरवरी 2025 कों इंशियली रिलीज़ हो चुकी फिलिपिनो फिल्म जिसकी कहानी रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है अब अपने ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार है जिसे हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।

बैटर सिस्टर्स

थ्रीलर से भरपूर इस फिल्म को हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर 29 मई 2025 को रिलीज़ कर दिया जायेगा।

क्रिमिनल जस्टिस

जिओ हॉटस्टार की मोस्ट अवेटेड सीरीज जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए पंकज त्रिपाठी देखने को मिलेंगे इस सीरीज को 29 मई 2025 को रिलीज़ कर दिया जायेगा। ये इस क्रिमिनल जस्टिस नाम की सीरीज का चौथा सीजन होए वाला है।

हिट 3

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिट 3 नाम की फिल्म हिंदी के साथ सभी साउथ इंडियन लैंग्वेज में 29 मई 2025 को देखने को मिल जाएगी।2 घंटा 30 मिनट की इस तेलुगु फिल्म ने imdb पर 7.4 स्टार की रेटिंग हासिल की है।

रेट्रो

इनफार्मेशन के अकॉर्डिंग, रोमांस और एडवेंचर से भरपूर फिल्म जिसने imdb पर 7.9 स्टार की रेटिंग हासिल की है।तमिल लैंग्वेज की ये फिल्म इनीशियली 1 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ की गयी थी अब ये फिल्म 29 मई को सम्भवतः नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दी जाएगी सिर्फ साउथ लैंग्वेज में।

एंड जस्ट लाइक दैट

मैक्स ओरिजिनल सीरीज का ये तीसरा सीजन है जिसे जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर 29 मई 2025 को रिलीज़ कर दिया जायेगा।ये एक फील गुड रोमांस से भरपूर सीरीज होने वाली है।

कनखजुरा

थ्रीलर से भरपूर इस सोनी लिव ओरिजिनल सीरीज को 30 मई 2025 को सोनी लिव के ही प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।फिल्म की कहानी इमोशंस के साथ एक्शन और सस्पेंस के साथ आगे बढ़ती है।

अ विडोज गेम

स्पेनिश लैंग्वेज में बनी क्राइम एक्शन मिस्ट्री से भरपूर ड्रामा 3 मई 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा। कहानी एक बहुत कम उम्र में विधवा हो गई महिला के चारों ओर घूमती है।

वैलिएन्ट वन

सस्पेंस और थ्रीलर से भरपूर इस फिल्म को जिसकी लेंथ 1 घंटा 27 मिनट की है, 31 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ किया गया था अब 30 मई को ये फिल्म बुक माय शो पर रेंट पर देखने को मिल जाएगी।

लास्ट ब्रीथ

एक सरवाइवल थ्रीलर फिल्म जिसका नाम लास्ट ब्रीथ है लायंसगेट के ओटीटी प्लेटफार्म पर 30 मई 2025 से हिंदी इंग्लिश के साथ सभी साउथ इंडियन लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी।

मिस बुचर

2017 में इनिशियली रिलीज़ हो चुकी क्राइम थ्रीलर मिस्ट्री के साथ एक रोमांटिक स्टोरी वाली ये कोरियन फिल्म जिसका ड्यूरेशन 1 घंटा 34 मिनट का है, ये फिल्म लायंस गेट के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 30 में 2025 से देखने को मिल जाएगी वो भी हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में ।

लॉस्ट इन स्टारलाइट

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोमांस से भरी एक एनिमेटेड कोरियन फिल्म जिसका रनिंग टाइम एक घंटा 36 मिनट का है 30 मई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।रोमांस और साइंस फिक्शन का ये मेल जोल आपको बहुत पसंद आने वाला है।

करमसूत्र

पंजाबी लैंग्वेज में बनी यह फिल्म केवल वन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 30 मई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म को डायरेक्शन दिया है आशीष कुमार ने।

इंटेरोगेशन

ज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राईम और थ्रीलर से भरपूर एक दम नई फिल्म ज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर 30 मई 2025 से देखने को मिल जाएगी वो भी बिलकुल फ्री में।

अंधार माया

हॉरर सस्पेंस मिस्ट्री से भरपूर ये मराठी सीरीज 30 मई 2025 से ज़ी 5 के प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दी जाएगी।कहानी एक फैमिली से जुड़ी दिखाई गयी है जो लम्बे समय के बाद अपने पैतृक घर वापस लौटती है और सब कुछ बदला हुआ पाती है।

31 मई 2025

अ कम्पलीट अननोन

जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक म्यूजिक ड्रामा फिल्म जिसका नाम है अ कम्पलीट अननोन 31 मई 2025 को रिलीज़ की जाएगी।फिल्म का रनिंग टाइम 2 घंटा 20 मिनट का है जिसे imdb पर 7.4 स्टार की रेटिंग मिली है।

READ MORE

Mismatched Season 4: डिंपल और ऋषि की जोड़ी, लौटेगी एक बार फिर।

Surbhi Jyoti Birthday: टीवी की नागिन सुरभि ज्योति पहुंची थाईलैंड अपना 36वाँ जन्मदिन मनाने।

Mohak Mangal Net Worth:जाने यूट्यूबर मोहक मंगल की नेट वर्थ के बारे में

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now