इनफार्मेशन और एजुकेशन विडिओ बनाने वाले मोहक मंगल पर ANI ने कॉपीराइट स्ट्राइक मारी है यह पूरा विवाद है कॉपीराइट स्ट्राइक का मोहक मंगल का अपना खुद एक यूट्यूब चैनल है जिसमे तकरीबन 4.17 मिलियन सब्सक्राइबर है मोहक ने अपने किसी वीडिओ के लिए ANI के वीडिओ का सहारा लेते हुए छोटी सी क्लिप साझा की इसी वीडिओ की क्लिप के चलते ही ANI ने इनेक यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक मारी और इस कॉपीराइट स्ट्राइक को हटाने के लिए ANI की क्या डिमांड है यह मोहक ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक विडिओ बना कर बताया है।
मोहक और ANI विवाद
मोहक का यह कहना है के उन्होंने अपने विडिओ में 38 सेकंड के लिए ANI की क्लिप का इस्तेमाल किया है वही एक दूसरे विडिओ में सिर्फ 11 सेकंड की ANI की क्लिप को दिखाया है खबरों के अनुसार ANI ने मोहक के विडिओ पर टोटल 8 कॉपीराइट स्ट्राइक दी है

ANI का क्या काम है
ANI का काम है न्यूज़ विडिओ और फोटोग्राफ को देश और दुनिया भर के मिडिया हॉउस को सेल करना। न्यूज़ मीडिया हाउस तो ANI से ये विडीओ और फोटोग्राफ खरीदते है जिसका वो भुगतान करते है। पर शोशल मीडिया इन्फुलेन्सर इनका इस्तेमाल फ्री में करते है यह इन वीडियो के इस्तेमाल के लिए किसी भी तरह का भुगतान ANI को नहीं करते ।
आइये जानते है मोहक मंगल की नेटवर्थ कितनी है
मोहक मंगल की अगर नेट वर्थ की बात की जाए तो सबसे पहले इनके परिवार के बारे में जानते है मोहक के पिता का नाम नरेश मंगल है जो की पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है इनके माता पिता राजिस्थान में एक बहुत छोटे से गांव में रहा करते थे। मोहक की माता का नाम प्रेमिला मंगल है मोहक की एक बहन है जिसका नाम ईशिका मंगल है। एक समय ऐसा आया जब मोहक के पिता को एक बड़े आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। कुछ समय के बाद नरेश को एक बड़े फार्म में नौकरी मिल गयी तब जाकर परिवार की आर्थिक स्तिथि सामान्य रूप से आगे बड़ी।
मोहक ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुवाती शिक्षा पूरी की इसके बाद इन्होने सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी से डिग्री ली और साथ ही येल यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल एंड डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स मास्टर डिग्री भी हासिल की इतने से भी इनका जी नहीं भरा तब इन्होने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया। मोहक ने अपने करियर के शुरुवात में सिंगापूर की एक कम्पनी में नौकरी की पर कुछ समय बाद वह भारत वापस आगये,कुछ मिडिया हाउस के साथ काम करने के बाद अब यह यूट्यूब पर इनफार्मेशन वीडिओ बनाते है।
मोहक मंगल की नेटवर्थ के बारे में आधिकारिक तौर पर तो कही नहीं लिखा है पर एक अनुमान के मुताबिक मोहक मंगल की नेटवर्थ न्यूज़ ट्रैक के अनुसार $95.3K से $572K हो सकती है।अगर मोहक के यूट्यूब चैनल (सोच बाय मोहक मंगल)पर हर महीने ३० दिनों की अर्निंग viewstats.com के अनुसार $-1.22K – $-3.37K होगी।यह आमदनी सीपीएम और व्यू पर निर्भर करती है अगर सीपीएम बढ़ेगा तो आमदनी बढ़ेगी। मोहक स्पॉन्सरशिप डील्स के ज़रिये भी अपना रेविन्यू बढ़ाते है हलाकि मोहक मंगल ने अपनी नेट वर्थ कभी साझा नहीं की।
READ MORE