27 TO 30 MAY 2025 को इन फिल्मों के साथ होगा एंटरटेनमेंट का जलसा

Upcoming Movies 27 TO 30 MAY

27 मई 2025

सूथरावकयम

1 घंटा 48 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म मलयालम और तेलुगु भाषा में 27 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। सिनेमा बंडी प्रोडक्शन हाउस द्वारा इसका निर्माण किया गया है, जिसमें सिन टॉम चाको, दीपक परमबोल, विंसी अलोसियस, श्रीकांत कंद्रगुला, अरुण अशोक, नसीफ आदि जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। सूथरावकयम का निर्देशन किया है यूजीन जोस चिरम्मेल ने, और कहानी लिखी है रेजिन एस. बाबू ने।

30 मई 2025

कराटे किड: लीजेंड्स

एक्शन स्पोर्ट्स ड्रामा, जिसके निर्देशक हैं जोनाथन एंटविसल और कहानी के लेखक हैं रॉब लाइबर और रॉबर्ट मार्क कामेन, कराटे किड: लीजेंड्स नाम की यह फिल्म 30 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में जोशुआ जैक्सन, जैकी चैन, बेन वांग, राल्फ माचियो, मिंग-ना वेन आदि जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। कुंग फू के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की जीवन की दिलचस्प कहानी दिखाने वाली यह फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।

सौंकन सौंकने 2

पंजाबी भाषा में बनी यह फिल्म, जिसके डायरेक्टर हैं समीप कांग और कहानी लिखी गई है अमरदीप सिंह द्वारा, 30 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए अम्मी विर्क, निमरत खैरा, सरगुन मेहता जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। ड्रीमियाटा एंटरटेनमेंट और नाद स्टूडियो द्वारा बनाई गई यह फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है, जिसे आप सिनेमाघर में एंजॉय कर सकते हैं।

द वर्डिक्ट

तमिल भाषा में बनी यह फिल्म, जिसे अग्नि एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाया गया है, इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी एक भारतीय महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर एक बहुत अमीर अमेरिका में रहने वाली महिला की हत्या का आरोप लग जाता है। कैसे यह भारतीय महिला इस आरोप से बाहर निकलेगी और इसका पति इसे बचाने के लिए क्या-क्या करेगा, ये सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

भैरवम

विजय कनकमेदला के निर्देशन में बनी तेलुगु भाषा की फिल्म, जिसे श्री सत्या साईं आर्ट्स द्वारा बनाया गया है, 30 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए श्रीनिवास बेलम, नारा रोहित, अदिति शंकर, दिव्या पिल्लई, विनीला किशोर, आनंदी, मनोज कुमार के साथ संदीप राज जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

सोनार केल्ला जावकर धन

सुरिंदर फिल्म्स द्वारा बनाई गई यह फिल्म, जिसे सायंतन घोषाल द्वारा निर्देशित किया गया है, 30 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। इसकी कहानी जैसलमेर के किले के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी। एडवेंचर से भरपूर एक बहुत ही रोचक कहानी है, जो 860 साल पुराने गोल्डन फोर्ट से जुड़ी हुई है।

निकिता रॉय

हॉरर और मिस्ट्री से भरपूर फिल्म, जिसके निर्देशक हैं सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुस सिन्हा और कहानी लिखी गई है पवन कृपलानी, नील मोहंती और अंकुर टकरानी द्वारा। इस आने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए अर्जुन रामपाल और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इनके साथ ही परेश रावल, सेमी जोनास हेनी, रवि मुल्तानी, अतुल शर्मा और ली निकोलस हैरिस आदि जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। इंग्लैंड में फिल्माई गई यह फिल्म 30 मई 2025 को भारतीय सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।

अगर मगर किंतु परंतु

1 घंटा 50 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म, इसके डायरेक्टर हैं गौतम सिद्धार्थ, सौरभ दास गुप्ता और प्रदीप दास, इस फिल्म की कहानी लिखी है रितेश रंजन सहाय ने। मुख्य कलाकारों में इस फिल्म में सुलभ आर्य, श्रीवास्तव, चैतन्य अदीब, अखिलेश चतुर्वेदी, आभा परमार और दादे पांडे आदि बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। इस फैमिली ड्रामा की कहानी एक वंडर बॉय के साथ शुरू होती है, जो उसके बचपन में हम सबको ले जाती है। 30 मई 2025 को यह फिल्म सिनेमाघर में देखने को मिल जाएगी।

शास्तीपूर्ति

तेलुगु भाषा में बनी फिल्म, जिसका निर्माण मां आई प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है, इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। बात करें अगर कहानी की, तो इसमें आपको एक ईमानदार और सरकारी वकील देखने को मिलेगा, जिसका जीवन एक खूबसूरत महिला के उसके जीवन में प्रवेश के बाद पूरी तरह से बदल जाता है। उसे महिला से इस वकील को पहली नजर का प्यार हो जाता है। अब अपने इस पहले प्यार को पाने के लिए उसे किस-किस तरह के खलनायकों और समाज से लड़ना पड़ेगा, यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

शुभचिंतक

गुजराती भाषा में बनी यह फिल्म, जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 21 मिनट का है, 30 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए मानसी पारेख, स्वप्निल जोशी, विराफ पटेल आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी लिखी है विराफ पटेल, कपिल साहित्य, चेतन धिया ने। फिल्म की कहानी मेघना और उसके दो साथियों के साथ आगे बढ़ती है, जो संजय से बदला लेने के लिए उसे अपने हनी ट्रैप में फंसाने का प्लान बनाते हैं। क्या यह लोग अपने प्लान को सफल बना पाएंगे, यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

मूनवॉक

मलयालम भाषा में बनी फिल्म मूनवॉक, जिसकी कहानी 80 के दशक के अंत में भारत के छोटे से शहर के कुछ युवाओं के साथ आगे बढ़ती है, जो माइकल जैक्सन से प्रेरित होकर उनके डांस स्टाइल को सीखने की कोशिश करते हैं। अगर आप कॉमेडी पसंद करने वाले हैं, तो यह फिल्म आपको पूरा मजा देगी, जिसमें ए. के. विनोद का निर्देशन देखने को मिलेगा। बात करें अगर मुख्य कलाकारों की, तो मीनाक्षी रविंद्रन, तुषार पिल्लई, अर्जुन मणिलाल के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए संजना दास, नैनीतला मारिया, ऋषि कनिकरा, श्रीकांत मुरली और अनुनाद जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

दिल्ली डार्क

दिबाकर दास राय के निर्देशन में बनी फिल्म, जिसकी कहानी भी इन्हीं द्वारा लिखी गई है, 30 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म में आपको सैमुअल अबीओला रॉबिन्सन, गीतिका विद्या ओहल्यान, शांतनु अनम आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी एक नाइजीरियाई छात्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली में रहकर एमबीए करना चाहता है और भारत में ही बसना चाहता है, लेकिन कुछ ऐसी दिक्कतें आ जाती हैं, जो उसके इस सपने को पूरा होने में अटकाव डाल देती हैं। क्या इस नाइजीरियाई छात्र के सपने पूरे होंगे, यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

मादेवा

नवीन रेड्डी बी के निर्देशन में बनी थ्रिलर फिल्म, जिसकी कहानी भी इन्हीं द्वारा लिखी गई है, एक बेहतरीन अपकमिंग फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर अच्युत कुमार, सोनल मॉन्टेरो, मालाश्री, विनोद प्रभाकर, मनी राजू, श्रीनगर किटी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म को 30 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा।

वेल्लापंती

रोमांस और कॉमेडी के साथ क्राइम से भरपूर एक फिल्म, जिसे तेलुगु भाषा में बनाया गया है, इस हफ्ते सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं अमरप्रीत छाबड़ा और कहानी लिखी है दीप बख्शी, रुद्र जादौन और परवेश राजपूत ने। मुख्य कलाकार के तौर पर सिद्धार्थ सागर, अंश बागरी, भाविन भानुशाली के साथ-साथ सहायक भूमिका निभाते हुए चंदन बख्शी, सिद्धिक शर्मा, नेहा राणा और चार्वी दत्त जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी बचपन के चार दोस्तों के साथ आगे बढ़ती है, जो अपने महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए किस तरह संघर्ष से गुजरते हैं, लेकिन फिर भी चारों खुद को एक बड़ी मुश्किल में पाते हैं। क्या यह चार दोस्त मिलकर इस मुसीबत को हल कर पाएंगे, ये सब जानने के लिए आपको इस आने वाली फिल्म को देखना होगा, जिसे 30 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा।

मिस्टर एंड मिसेज 420 अगेन (पार्ट 3)

पंजाबी भाषा में बनी कॉमेडी से भरपूर फिल्म, इसके डायरेक्टर हैं क्षितिज चौधरी और कहानी लिखी गई है नरेश कथोरिया द्वारा, इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर जगजीत संधू, गुरप्रीत घुग्गी, करमजीत अनमोल, जस्सी गिल के साथ-साथ सहायक भूमिका निभाते हुए गुरमीत साजन, संजू सोलंकी, दीपाली राजपूत और रूपाली गुप्ता जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी बाली नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सरोगेट मां की तलाश कर रहा होता है। क्या उसकी तलाश पूरी होगी, जानने के लिए आपको इस अपकमिंग फिल्म को देखना होगा।

एक्स रोड्स

तेलुगु भाषा में बनी क्राइम और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 30 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म का रनिंग टाइम है 1 घंटा 54 मिनट, जिसमें आपको शशि प्रीतम का निर्देशन देखने को मिलेगा। मुख्य कलाकारों में स्नेहल कामत, राजेश्वरी मुल्लापुडी, दुष्यंत रेड्डी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी भारती नाम की एक स्टूडेंट के साथ आगे बढ़ती है, जो युवाओं के एक समूह के साथ फिल्म मेकर बनना चाहती है, लेकिन उसके इस प्रोजेक्ट को पूरा होने से पहले कैसे-कैसे समस्याओं से जूझना पड़ेगा, यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

जिन्न-द पेट

2 घंटा 24 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म, जिसके निर्देशक हैं टी. आर. बाला और कहानी भी उनके द्वारा ही लिखी गई है, 30 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कहानी मुगेन राव, भव्या त्रिखा, बाला सरवनन आदि के साथ आगे बढ़ती है, जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। तमिल भाषा में बनी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति को दिखाती है, जो जिन्न के आकर्षण से प्रेरित होकर इन अलौकिक प्राणियों को पकड़कर पालतू बनाने के काम में लग जाता है। अब उसका यह काम किस तरह से उसकी पूरी जिंदगी को बदल देता है, यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

महांजे वाघचे पांजे

महाकंदन के निर्देशन में बनी फिल्म, जिसकी कहानी भी इन्हीं द्वारा लिखी गई है, तमिल भाषा में बनी एक फैमिली ड्रामा होने वाली है, जिसमें कहानी एक किसान से शुरू होती है, जो अपने बेटे को बचाने के लिए खेती जैसे पवित्र काम को करने के बावजूद कुछ गलत कामों में लिप्त हो जाता है। वो ऐसा कौन सा काम है और आखिर क्यों किसान को यह गलत काम करना पड़ता है, यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी। इस फिल्म को भी 30 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा।

बॉम्बे

मराठी भाषा में बनी फिल्म, जिसका रनिंग टाइम है 2 घंटा 15 मिनट, 30 मई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं संजय निरंजन और कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। कलाकारों के तौर पर गवी चहल, दीपशिखा नागपाल, दानिश भट्ट के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए गणेश, वंदना लालवानी, जस्सी, दीपक भाटिया, प्रदीप काबरा आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी एक अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ आगे बढ़ती है, जो अपने भरोसेमंद दोस्तों नाना, तात्या और शेरी के साथ मिलकर काम करता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब एक दिन अचानक से तात्या गायब हो जाता है। क्यों और कहां गायब हुआ, यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी, जो 30 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

बच्चे की तलाश कैसे होगी पूरी,क्या गौतम बंसल बनाएगा दुनिया बेहतर

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts