Paresh rawal: फिर हेरा फेरी के बाबू भैया(परेश रावल)ने इन फिल्मों में भी की जबरदस्त कॉमेडी, हंसाते हंसाते कर देगी लोट पोट

by Anam
Top comedy films of Paresh Rawal in which he played comedy roles

Top comedy films of Paresh Rawal in which he played comedy roles:कॉमेडी फिल्म फिर हेरा फेरी में बाबू भैया के मजेदार किरदार से जाने जाने वाले परेश रावल ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से फैंस का दिल जीता है

आज कल वह हेरा फेरी 3 से बाहर होने पर चर्चाओं में है।पर क्या आप जानते है हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी के अलावा भी परेश रावल ने कई फिल्मों में अपने कॉमेडी रोल से दर्शकों को खूब हंसाया है।आज हम आपको बताएंगे परेश रावल की उन फिल्मों के बारे में जिसमें वह अपने मजेदार कॉमेडियन किरदार में नजर आए है।

हलचल:

यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म साल 2004 में आई थी जिसमें मुख्य भूमिका में अक्षय खन्ना,सुनील शेट्टी और करीन कपूर जैसे सितारे है इस फिल्म में परेश रावल ने पंचम उर्फ पप्पू का किरदार निभाया।इनकी कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त एक्टिंग ने फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाया है।

गोलमाल फन अनलिमिटेड:

गोलमाल फ्रेंचाइजी की फिल्म गोलमाल फन अनलिमिटेड में भी परेश रावल ने अपनी कॉमेडी से फिल्म में चार चांद लगाए। रोहित शेट्टी की इस कॉमेडी फिल्म में परेश रावल ने एक अंधे व्यक्ति सोमनाथ उर्फ सोमू का किरदार निभाया था।उनके अंधेपन के नाटक के साथ हास्यप्रद सीन ने दर्शकों को खूब हंसाया।

मालामाल वीकली:

साल 2006 की फिल्म मालामाल वीकली लॉटरी टिकट के कहानी पर आधारित थी।जिसमें एक गांव के कई लोग लॉटरी के पैसे को पाने के लिए भागते है।फिल्म में परेश रावल ने एक लालची दूधवाले का किरदार निभाया।जो वाकई तारीफ के लायक था।उनकी इस देसी कॉमेडी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

वेलकम:

साल 2007 में आई वेलकम फिल्म में परेश ने डॉ घुंघरू का किरदार निभाया जो अपने भांजे के लिए एक अच्छे खानदान की लड़की ढूंढ रहा है।इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार ,करीना कपूर,अनिल कपूर और नाना पाटेकर है फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी और रोमांस का मिश्रण है।

भूल भुलैया:

साल 2007 की भूल भुलैया एक ऐसी फिल्म है जिसमें कॉमेडी, हॉरर,रोमांस और सस्पेंस सबकुछ देखने को मिलता है फिल्म में मुख्य किरदार में अक्षय कुमार,विद्या बालन, शाइनी आहूजा और अमीषा पटेल है।परेश रावल ने फिल्म में बटुकेश्वर उपाध्याय उर्फ बटुक भैया का किरदार निभाया है।इस फिल्म के जबरदस्त डायलॉग और कॉमेडी सीन से थियेटर्स में रौनक आ गई थी।

दे दना दन:

यह फिल्म साल 2009 में आई थी।फिल्म में सुनील शेट्टी,अक्षय कुमार,कैटरीन कैफ और समीरा रेड्डी जैसे कलाकार शामिल थे। प्रियदर्शन की इस मल्टी स्टारर फिल्म में परेश रावल ने एक धोखे बाज बिजनेसमैन हरभजन सिंह उर्फ लकी का किरदार निभाया है।फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ परेश रावल के कॉमेडी सीन गुदगुदाने वाले है।

अथिति तुम कब जाओगे:

यह फिल्म साल 2010 में आई थी जिसमें मुख्य भूमिका में अजय देवगन और कोंकणा सेन दिखाई दी थी।परेश रावल ने इस फिल्म में एक ऐसे अतिथि का किरदार निभाया था जो बिन बुलाए एक अनजान के घर पहुंच जाता है।और उसके बाद उस घर में शुरू होती है मज़ेदार कहानी जिसे देख कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

इनके अलावा भी कई फिल्मों में परेश रावल ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया है।अगर आप भी उनकी कॉमेडी के फैन है तो यह फिल्में इस वीकेंड पर देख सकते है।

READ MORE

खेसारी लाल यादव का “हँसेलू काहे?” गाने का टीज़र हुआ रिलीज़

Preity Zinta:प्रीति जिंटा ने दिखाई दरियादिली,ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना को दान किए 1.10 करोड़ रुपए

फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी 200 करोड़ कमाती है जाने उस बॉलीवुड एक्टर के बारे में,What did Sunil Shetty say about Salman Sikandar movie

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now