Preity Zinta:प्रीति जिंटा ने दिखाई दरियादिली,ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना को दान किए 1.10 करोड़ रुपए

by Anam
Preity Zinta donated Rs 1.10 crore for the families of Indian Army soldiers

Preity Zinta donated Rs 1.10 crore for the families of Indian Army soldiers:बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा जिन्हें उनके अभिनय और खूबसूरती के लिए जाना जाता है अब दरियादिली के लिए भी जाना जाएगा।उन्होंने भारतीय सेना को 1.10 करोड़ रुपए डोनेट किए है जिससे उनकी दरियादिली साफ झलकती है और साथ ही इस कदम से वह सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में आ गई है।

आर्मी के जवानों की पत्नियों को किया दान:

देश के असली हीरो तो भारतीय सेना के जवान है जो देश की रक्षा के लिए अपनी जान हथेली पर लिए घूमते है।ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना के जवानों के बलिदान पर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी एक अहम फैसला लिया उन्होंने भारतीय सैनिको की विधवाओं और बच्चों के लिए 1.10 करोड़ रुपए दान किए है

ताकि उनके परिवार को अच्छी सुख सुविधा मिल सकते और उनका जीवन बेहतर बनने में कुछ मदद हो सके,यह रकम आर्मी वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन के तहत दी गई है। वह खुद एक भारतीय जवान की बेटी है इसलिए वह सैनिकों के परिवार के दर्द को अच्छे से समझ सकती है।प्रीति जिंटा के इस फैसले पर फैंस उनकी सराहना कर रहे है।

आर्मी के जवानों के लिए कही यह बात:

जयपुर में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें साउथ वेस्टर्न कमांड के आर्मी कमांडर सहित कई सैन्य परिवार शामिल थे।प्रीति जिंटा ने सबका अभिनंदन किया और सैनिकों के सम्मान में कहा कि “सैनिकों के बहादुर परिवार का साथ देना और सम्मान करना दोनों हमारी जिम्मेदारी है,हम अपने साशस्त्र बलों द्वारा की गई सेक्रीफाइस का भुगतान नहीं कर सकते लेकिन हम उनके परिवारों के साथ खड़े होकर आगे बढ़ने में मदद कर सकते है”साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें भारतीय सैनिकों पर गर्व है और वह उनका समर्थन करेंगी।

काफी समय से है बॉलीवुड से दूर:

प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी है जिसमें सोल्जर,दिल से ,हर दिल जो प्यार करेगा और मिशन कश्मीर शामिल है। दर्शक आज भी उनकी फिल्में देखना पसंद करते है।पर अब वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए जानी जाती है।हालांकि वह सनी देओल के साथ अपकमिंग फिल्म लाहौर 1947 से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली है।जिसका दर्शक बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।

READ MORE

फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी 200 करोड़ कमाती है जाने उस बॉलीवुड एक्टर के बारे में,What did Sunil Shetty say about Salman Sikandar movie

90s top actors:90 के दशक के यह हीरो जो आज 55-60 की उम्र में भी दे रहे है बॉलीवुड को हिट फिल्में।

bhool chuk maaf day 3 BOX office collection,राजकुमार राव की भूल चूक माफ़ ने तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में केसरी वीर और कपकपी को पीछे छोड़ा

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now