Preity Zinta donated Rs 1.10 crore for the families of Indian Army soldiers:बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा जिन्हें उनके अभिनय और खूबसूरती के लिए जाना जाता है अब दरियादिली के लिए भी जाना जाएगा।उन्होंने भारतीय सेना को 1.10 करोड़ रुपए डोनेट किए है जिससे उनकी दरियादिली साफ झलकती है और साथ ही इस कदम से वह सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में आ गई है।
आर्मी के जवानों की पत्नियों को किया दान:
देश के असली हीरो तो भारतीय सेना के जवान है जो देश की रक्षा के लिए अपनी जान हथेली पर लिए घूमते है।ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना के जवानों के बलिदान पर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी एक अहम फैसला लिया उन्होंने भारतीय सैनिको की विधवाओं और बच्चों के लिए 1.10 करोड़ रुपए दान किए है
ताकि उनके परिवार को अच्छी सुख सुविधा मिल सकते और उनका जीवन बेहतर बनने में कुछ मदद हो सके,यह रकम आर्मी वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन के तहत दी गई है। वह खुद एक भारतीय जवान की बेटी है इसलिए वह सैनिकों के परिवार के दर्द को अच्छे से समझ सकती है।प्रीति जिंटा के इस फैसले पर फैंस उनकी सराहना कर रहे है।
आर्मी के जवानों के लिए कही यह बात:
जयपुर में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें साउथ वेस्टर्न कमांड के आर्मी कमांडर सहित कई सैन्य परिवार शामिल थे।प्रीति जिंटा ने सबका अभिनंदन किया और सैनिकों के सम्मान में कहा कि “सैनिकों के बहादुर परिवार का साथ देना और सम्मान करना दोनों हमारी जिम्मेदारी है,हम अपने साशस्त्र बलों द्वारा की गई सेक्रीफाइस का भुगतान नहीं कर सकते लेकिन हम उनके परिवारों के साथ खड़े होकर आगे बढ़ने में मदद कर सकते है”साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें भारतीय सैनिकों पर गर्व है और वह उनका समर्थन करेंगी।
काफी समय से है बॉलीवुड से दूर:
प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी है जिसमें सोल्जर,दिल से ,हर दिल जो प्यार करेगा और मिशन कश्मीर शामिल है। दर्शक आज भी उनकी फिल्में देखना पसंद करते है।पर अब वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए जानी जाती है।हालांकि वह सनी देओल के साथ अपकमिंग फिल्म लाहौर 1947 से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली है।जिसका दर्शक बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।
READ MORE
90s top actors:90 के दशक के यह हीरो जो आज 55-60 की उम्र में भी दे रहे है बॉलीवुड को हिट फिल्में।