Only For Love Chineese Drama: 9.4 रेटिंग वाला ये ड्रामा हिंदी में, रोमांस और कॉमेडी के तगड़े डोज़ के साथ

Only For Love Chineese Drama 9.4 रेटिंग वाला ये ड्रामा हिंदी में, रोमांस और कॉमेडी के तगड़े डोज़ के साथ

36 एपिसोड के साथ एक रोम कॉम ड्रामा सीरीज रकुटेन विकी पर स्ट्रीम की गई थी। इस शो का कंटेंट इतने ज़्यादा हाई क्वालिटी का था कि इसे imdb पर 9.4 स्टार की रेटिंग मिली है।इसकी इनीशियल रिलीज़ 2023 में हुई थी और हिंदी डब के साथ इसे 2025 की शुरुआत में रिलीज़ कर दिया गया था।आइये जानते है कैसी है फिल्म की स्टोरी और हाईएस्ट रेटिंग वाला ये शो आपको हिंदी डब में किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा।

ओनली फॉर लव स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत झेंग शुई नाम की एक लड़की के साथ होती है जो एक पत्रकार है और इस लड़की को एक स्टार्टअप कम्पनी के सीईओ का इंटरव्यू लेना होता है जिसका नाम है शी यान।इस बंदे ने बहुत कम समय में कामयाबी हासिल की है वहीं हमारी जर्नलिस्ट झेंग शुई भी काफी इंटेलिजेंट है। दोनों की ये फर्स्ट मीटिंग किस तरह दोस्ती और फिर प्यार में बदल जाती है ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।इसके टोटल 36 एपिसोड है जिनका रनिंग टाइम 40 मिनट के आस पास का है।

Only For Love Chineese Drama

PIC CREDIT IMDB

ओनली फॉर लव हिंदी डब प्लेटफार्म:

अगर आपको भी प्यार और रोमांस भरी कहानी देखने में इंट्रेस्ट है तो ये शो आप किसी भी हाल में मिस न करें, क्यूंकि बहुत अच्छा एक्सपीरियंस आपको इस ड्रामा को देख कर होने वाला है।बात करें अगर इसके हिंदी डब प्लेटफार्म की तो ये आपको ड्रामानितम और कैटड्रामा जैसी वेबसाइट के साथ नेटफ्लिक्स, विकी या फिर iQIYI जैसे प्लेटफार्म पर हिंदी के साथ उर्दू डब के साथ भी देखने को मिलेगा ।

निष्कर्ष:

अगर आप भी प्यार भरी कहानी देखना चाहते है जिसमें रोमांस भी दिखाया जाये वो भी बहुत ज़्यादा हार्ड वाल ओपेनली सीन्स देखने को मिलें तो आप इसे ट्राई कर सकते है। शो की हिंदी डबिंग अच्छी है। सभी करैक्टर्स ने अपना रोल परफेक्टली प्ले किया है और मेकर्स ने भी बेस्ट एग्जिक्यूशन देने की कोशिश की है। इस ड्रामा को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

बिहार के इस क्रिएटर ने बना दिया आमिर खान की फिल्म की हु बहु कॉपी

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल को ऐसे ही ट्रेंडिंग स्टार नहीं कहा जाता है

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now