36 एपिसोड के साथ एक रोम कॉम ड्रामा सीरीज रकुटेन विकी पर स्ट्रीम की गई थी। इस शो का कंटेंट इतने ज़्यादा हाई क्वालिटी का था कि इसे imdb पर 9.4 स्टार की रेटिंग मिली है।इसकी इनीशियल रिलीज़ 2023 में हुई थी और हिंदी डब के साथ इसे 2025 की शुरुआत में रिलीज़ कर दिया गया था।आइये जानते है कैसी है फिल्म की स्टोरी और हाईएस्ट रेटिंग वाला ये शो आपको हिंदी डब में किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा।
ओनली फॉर लव स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत झेंग शुई नाम की एक लड़की के साथ होती है जो एक पत्रकार है और इस लड़की को एक स्टार्टअप कम्पनी के सीईओ का इंटरव्यू लेना होता है जिसका नाम है शी यान।इस बंदे ने बहुत कम समय में कामयाबी हासिल की है वहीं हमारी जर्नलिस्ट झेंग शुई भी काफी इंटेलिजेंट है। दोनों की ये फर्स्ट मीटिंग किस तरह दोस्ती और फिर प्यार में बदल जाती है ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।इसके टोटल 36 एपिसोड है जिनका रनिंग टाइम 40 मिनट के आस पास का है।

ओनली फॉर लव हिंदी डब प्लेटफार्म:
अगर आपको भी प्यार और रोमांस भरी कहानी देखने में इंट्रेस्ट है तो ये शो आप किसी भी हाल में मिस न करें, क्यूंकि बहुत अच्छा एक्सपीरियंस आपको इस ड्रामा को देख कर होने वाला है।बात करें अगर इसके हिंदी डब प्लेटफार्म की तो ये आपको ड्रामानितम और कैटड्रामा जैसी वेबसाइट के साथ नेटफ्लिक्स, विकी या फिर iQIYI जैसे प्लेटफार्म पर हिंदी के साथ उर्दू डब के साथ भी देखने को मिलेगा ।
निष्कर्ष:
अगर आप भी प्यार भरी कहानी देखना चाहते है जिसमें रोमांस भी दिखाया जाये वो भी बहुत ज़्यादा हार्ड वाल ओपेनली सीन्स देखने को मिलें तो आप इसे ट्राई कर सकते है। शो की हिंदी डबिंग अच्छी है। सभी करैक्टर्स ने अपना रोल परफेक्टली प्ले किया है और मेकर्स ने भी बेस्ट एग्जिक्यूशन देने की कोशिश की है। इस ड्रामा को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
बिहार के इस क्रिएटर ने बना दिया आमिर खान की फिल्म की हु बहु कॉपी
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल को ऐसे ही ट्रेंडिंग स्टार नहीं कहा जाता है