April May 99 Review Hindi : 90 के लोगों को उनकी छुट्टियों की याद दिलाती, इमोशन, मस्ती और कॉमेडी से भरपूर फिल्म

Published: Sun May, 2025 4:08 PM IST
April May 99 Review Hindi 90 के लोगों को उनकी छुट्टियों की याद दिलाती, इमोशन, मस्ती और कॉमेडी से भरपूर फिल्म

Follow Us On

मराठी भाषा में बनी एक फिल्म जिसे 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। यह एक बेहतरीन फिल्म है जो एंटरटेनमेंट का एकदम नया अनुभव देगी।फिल्म का रनिंग टाइम 2 घंटे 9 मिनट है जिसमें आपको रोहन मपुस्कर जैसे निर्देशक का डायरेक्शन देखने को मिलेगा। इस बेहतरीन फिल्म की कहानी रोहन मपुस्कर के साथ विमल ओबेरॉय और कुणाल पवार ने लिखी है।

मुख्य कलाकारों में आपको इस फिल्म में सजरी जोशी, आर्यन मेघजी, पूजा सुरेश, रविराज कांडे के साथ सहायक भूमिका में श्रेयस थोराट, गौरी किरण, मंथन कनेकर और सुमंत केलकर के साथ साईं ब्रम्ह जैसे कई कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

April May 99 Review Hindi : 90 के लोगों को उनकी छुट्टियों की याद दिलाती, इमोशन, मस्ती और कॉमेडी से भरपूर फिल्म

अप्रैल मई 99 स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत तीन दोस्तों के साथ होती है, जिनके साथ कोंकण का बहुत ही खूबसूरत दृश्य हम सबके सामने प्रस्तुत किया गया है। मई-जून की छुट्टियाँ जो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ बच्चों की माँ के लिए भी बहुत ही कीमती समय होती हैं वो दिन कैसे हमारे लिए यादगार पलों में बदल जाते हैं यह देखने को मिलेगा। यह फिल्म आपको फील-गुड वाली फीलिंग देगी।

कहानी तीन दोस्तों के बीच के गहरे रिश्ते को दिखाती है। कैसे तीनों में से एक को उसके पिता इंग्लिश की महत्ता को देखते हुए छुट्टियों के दिनों में इंग्लिश सीखने के लिए गाँव से दूर भेजने का फैसला करते हैं और कैसे बाकी दो दोस्त अपने दोस्त के पिता को कन्विंस करने की कोशिश करते हैं ताकि उनकी छुट्टियों का मज़ा खराब न हो यह सब देख आपको अपनी बचपन की छुट्टियाँ याद आ जाएँगी।

तभी इस कहानी में फिल्म की मुख्य महिला किरदार की एंट्री होती है जो इंग्लिश बहुत ही फ्लूएंटली बोलती है और पुणे से छुट्टियाँ बिताने इस गाँव आती है। अब ये तीनों दोस्त इस लड़की से दोस्ती करते हैं। क्या यह लड़की इन लड़कों को इंग्लिश सिखा पाएगी या फिर इनकी दोस्ती कुछ और रंग लाएगी यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

Untitled

क्यों है यह एक बेहतरीन फिल्म?

मराठी भाषा में बनी यह एक ऐसी फिल्म है जो हर तरह से परफेक्शन के साथ बनाई गई है। यही वजह है कि IMDb पर इस फिल्म ने 9.9 स्टार की रेटिंग हासिल की। जिस स्टोरीलाइन के साथ कहानी आगे बढ़ती है उससे आप सभी लोग खुद को कनेक्ट महसूस करेंगे क्योंकि उस दौर से लगभग हर एक भारतीय गुजरता है

अपने बचपन में खासकर स्कूल टाइम पर। लेकिन यह वो समय होता है जो हमारी यादों में पूरी जिंदगी जीवंत रहता है। सभी एक्टर्स ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ इस फिल्म को जीवंत रूप दिया है। फिर चाहे फिल्म की सिनेमैटोग्राफी हो या फिर स्टोरी सब आपके दिल में जगह बना लेंगे।

निष्कर्ष:

आज की जनरेशन जिस फीलिंग को कभी महसूस नहीं कर पाएगी, 90 के लोगों को यह फिल्म उनकी टीनएज की यादों से रूबरू कराने के लिए तैयार है, जिसे आज के बच्चे पूरी तरह से मिस कर रहे हैं। अगर आप अपने बच्चों को अपने बचपन की छुट्टियों की झलक दिखाना चाहते हैं तो यह फिल्म आप अपनी फैमिली के साथ ज़रूर देखें। अभी हिंदी डब में उपलब्ध नहीं है। अगर आप हिंदी में देखना चाहते हैं, तो थोड़ा इंतज़ार करना होगा। फिल्मी ड्रिप की तरफ से इस मराठी फिल्म को 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल को ऐसे ही ट्रेंडिंग स्टार नहीं कहा जाता है

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read