बीते दिन शुक्रवार की रात २३ मई को बॉलीवुड की एक काफी जानी मानी हस्ती मुकुल देव का देहांत हो गया,अपने करियर में मुकुल देव ने बहुत सारी फिल्मों में काम किया,जिनमें तमिल,तेलुगु,पंजाबी और हिंदी फिल्में शामिल हैं।
पर जिस तरह से मुकुल को साल 2012 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार के “टोनी सिंह संधू” वाले रोल के लिए पसंद किया गया वह दर्शकों के लिए आज भी यादगार है। मुकुल देव की मौत का कारण उनकी काफी लंबे समय से चल रही खराब तबीयत को बताया जा रहा है,क्योंकि कुछ ही समय पहले मुकुल ने अपने पिता को खोया था,इसके बाद वे अकेले ही रहना पसंद करते थे और सूत्रों के मुताबिक अपने पिता की यादों को भुला न पाने के कारण वे धीरे धीरे डिप्रेशन में भी जा रहे थे।
यही कारण रहा कि उनकी बीमारी धीरे धीरे बढ़ने लगी और वे हम सबको छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गए। मुकुल की मौत की खबर सुनते ही उनके फैंस के साथ साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी मातम का माहौल पसर गया,जिसके चलते बॉलीवुड के भाईजान सुपरस्टार “सलमान खान” ने भी अपने को-स्टार मुकुल देव को याद किया।
मुकुल देव की मौत पर भावुक हुए सलमान खान:
वैसे तो मुकुल देव ने सैकड़ों फिल्में अपने करियर में कीं,लेकिन उनमें से कुछ बड़ी हिट फिल्मों की बात करें तो इनमें आर राजकुमार,सन ऑफ सरदार और जय हो जैसी फिल्में शामिल हैं। जिसके चलते अभिनेता सलमान खान ने भी मुकुल की मौत पर शोक जताया है और काफी भावुक मन से अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा “मिस यू माय डियर ब्रदर मुकुल, रेस्ट इन पीस”। बता दें कि साल 2014 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म जय हो में मुकुल देव का एक काफी अहम किरदार था।
मुकुल देव कौन हैं?
साल 1996 में आई फिल्म “दस्तक” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता “मुकुल देव” अभिनेता “राहुल देव” के भाई हैं। भले ही दोनों भाइयों ने एक ही करियर को चुना हो, लेकिन कमाल की बात है कि राहुल और मुकुल की कोई भी फिल्म एक साथ नहीं है। हालांकि आगे चलकर मुकुल देव ने अपने करियर में बहुत सारी बड़ी बड़ी फिल्में कीं,जिनमें वह किला 1998, वजूद 1998, कोहराम 1999 और मुझे मेरी बीवी से बचाओ जैसी कई फिल्मों में नजर आए।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
खेसारी लाल के नए गाने का पोस्टर हुआ रिलीज़, जानिए कब और कहा होगा ये गाना रिलीज़











