तुषार कपूर का छलका दर्द, किए कई बड़े खुलासे।

Published: Sun May, 2025 9:36 AM IST
Tusshar Kapoor Kapkapiii

Follow Us On

बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर की नई फिल्म कपकपी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है,हालांकि इस फिल्म में तुषार कपूर के साथ साथ श्रेयस तलपड़े भी दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म का जॉनर हॉरर और कॉमेडी के अंतर्गत आता है, जिसे 23 मई 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जा चुका है। इसी के चलते बीती रात तुषार कपूर ने एक पॉडकास्ट के दौरान “डिजिटल कमेंट्री” नाम के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया, जिसमें फिल्म कपकपी के साथ-साथ तुषार कपूर ने अपने करियर से संबंधित भी कई बड़े खुलासे किए। आइए जानते हैं।

लोग सिर्फ आपकी आखिरी हिट फिल्म को ही याद रखते हैं:

90 के दशक के सुपरहिट हीरो जितेंद्र के बेटे हैं तुषार कपूर,जोकि ऑल्ट बालाजी फिल्म्स प्रोडक्शन के मालिक भी हैं। इतना सब होने के बावजूद भी दर्शकों की नजर में तुषार कपूर आज भी एक अंडररेटेड कलाकार बनकर ही रह गए हैं।

इसके बारे में खुद तुषार कपूर ने इस इंटरव्यू में बात की और बताया कि “लोग हमेशा आपकी आखिरी हिट फिल्म को याद रखते हैं” भले ही अभिनेता तुषार कपूर ने अपने करियर में दर्जनों फिल्में की हों,फिर चाहे फिल्म खाकी के “अश्विन गुप्ते” का रोल हो या फिर फिल्म शूटआउट ऐट लोखंडवाला में “दिलीप बुआ”, तुषार द्वारा की गई फिल्मों में हर एक रोल ठोस और यादगार है। हालांकि फिर भी दर्शक तुषार कपूर को सिर्फ फिल्म गोलमाल के “लकी” या फिर ढोल फिल्म वाले “समीर” के किरदार में ही याद रखते हैं।

इस एडल्ट कॉमेडी फिल्म में कटवाए थे कई सीन:

इंटरव्यू के दौरान तुषार कपूर ने खुलासा किया कि उन्होंने अब तक अपने फिल्मी करियर में सिर्फ एक ही एडल्ट कॉमेडी फिल्म “क्या कूल हैं हम” की है, जो कि साल 2005 में रिलीज हुई थी। तुषार ने खुलासा किया कि उनकी इस फिल्म में कई ऐसे एडल्ट सीन थे,जिन्हें करने से तुषार ने मना कर दिया था और बाद में उन सभी सीन को फिल्म से हटा दिया गया था। हालांकि आगे इंटरव्यू में तुषार ने बताया कि “उन सभी कटे हुए सीन का फिल्म में न होने से कोई खास असर नहीं पड़ा,जिसके कारण मैं मानता हूं कि वो मेरा सही फैसला था”।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Bhool Chook Maaf Day 2 Box Office Collection,भूल चूक माफ दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read