Kunal khemu Birthday 2025: इस अभिनेता ने महज 4 साल से शुरू किया अभिनय,सैफ अली खान की बहन पर आया दिल

By Anam
Published: Sat May, 2025 2:23 PM IST
Kunal khemu Birthday 2025

Follow Us On

बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू ने महज 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड एक्टर करियर की शुरुआत की थी।इनका जन्म 25 मई 1983 को कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ।25 मई 2025 को वह 42 साल के होने वाले है।उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

4 साल की उम्र में की अभिनय की शुरुआत:

कुणाल खेमू ने 4 साल की उम्र में साल 1987 में दूरदर्शन के धारावाहिक ‘गुल गुलशन गुलफाम’ से की थी। जिसे जम्मू कश्मीर में शूट किया गया था। 1993 में 10 साल की उम्र में ‘सर’ फिल्म में पूजा भट्ट और नसरुद्दीन शाह के साथ अभिनय करने का मौका मिला।

Kunal Khemu Actor 2025 Birthday

इसके अलावा कुणाल बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हम हैं राही प्यार के, भाई ,जख्म, दुश्मन और राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों में बड़े बड़े कलाकारों के साथ नजर आए। इन फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहना मिली।

कलयुग से की नई शुरुआत:

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट लोकप्रियता पाने के बाद कुणाल ने मुख्य भूमिका के रूप में साल 2005 में कलयुग फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया।इसके अलावा वह गोलमाल 3 ,गोलमाल अगेन,ढोल, गो गोआ गोन और मलंग जैसी फिल्मों में नजर आए।

Kunal Khemu Actor

हालांकि बतौर अभिनेता फिल्मों में उन्हें उतनी लोकप्रियता नहीं मिल पाई जितनी बाल कलाकार के रूप में मिली थी।पर उनकी कॉमेडी स्किल्स और अभिनय को दर्शकों से सराहना मिली।इसके अलावा उन्होंने ‘मंडगांव एक्सप्रेस’ के साथ बतौर निर्देशक काम किया।

सैफ की बहन से हुआ प्यार:

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान की मुलाकात कुणाल खेमू से फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ सेट पर हुई थी इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और धीरे धीरे फिल्म ’99’ के सेट पर प्यार की शुरुआत हुई।इन दोनों ने एक दूसरे को 7 साल तक डेट किया और लीव इन रिलेशनशिप में रहे।

जनवरी 2015 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए अब उनकी एक बेटी है जिसका नाम इनाया नोमी खेमू है।
कुणाल एक अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे पिता और पति भी है।एक इंटरव्यू के दौरान सोहा अली खान ने बताया था कि कुणाल एक अच्छे पति है जो घर में उनके कामों में हाथ बटाते है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Mukul Dev Death:सन ऑफ सरदार, के बड़े किरदार का हुआ निधन।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read