Karan johar birthdey 2025: करण जौहर के प्रोडक्शन की यह फिल्में एक बार देखी तो बार बार देखोगे

by Anam
Karan johar birthday movies and upcoming movies

करण जौहर केवल फिल्म निर्माता ही नहीं बल्कि निर्देशक, स्क्रीन राइटर,अभिनेता और टेलीविजन होस्ट भी है।इनका जन्म 25 मई 1972 में हुआ।उनकी धर्मा प्रोडक्शन कंपनी फिल्मी दुनिया के जाने माने प्रोडक्शन हाउस में से एक है।

जिसके बैनर तले एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्में बन चुकी है,खासतौर पर रोमांटिक फिल्मे।अगर आप रोमांटिक बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन है तो उनके आने वाले जन्मदिन के मौके पर यह रोमांटिक फिल्मे जरूर देखे जिसे लोग बार बार देखना पसंद करते है।

बॉलीवुड को दी यह रोमांटिक फिल्में:

करण जौहर के करियर की पहली निर्देशित फिल्म साल 1998 की बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ थी जिसमें शाहरुख खान,रानी मुखर्जी,काजोल और सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे।इस फिल्म की कहानी लव ट्राएंगल और जबरदस्त गानों ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया जिसके बाद करण रातों रातों स्टार बन गए।

इसके बाद उनके प्रोडक्शन के बैनर तले साल 2001 में कभी खुशी कभी ग़म,साल 2003 में कल हो न हो,साल 2010 में मई नाम इज़ खान,साल 2017 में बद्रीनाथ की दुल्हनिया,साल 2018 में धड़क और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी कई रोमांटिक फिल्मे बनी जिसे दर्शक बार बार देखना पसंद करते है।उनकी फिल्मों में रोमांस ,इमोशंस,पारिवारिक रिश्तों का महत्व और प्यार देखने को मिलता है जो दर्शकों को खूब पसंद आती है।

इन आगामी फिल्मों में व्यस्त:

करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में कई नई फिल्में बनने जा रही है जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतेज़ार है।साल 2018 में आई फिल्म में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को करण जौहर ने ‘धड़क’ फिल्म में लॉन्च किया जिसे दर्शक ने खूब प्यार दिया और अब ‘धड़क 2’ पर काम शुरू हो गया है

इसके अलावा वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ आने वाली है ,’तू मेरी मै तेरा मै तेरा तू मेरी’ फिल्म की भी शूटिंग शुरू कर दी गई है जिसमें कार्तिक आर्यन नजर आने वाले है, ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और कार्तिक आर्यन की ‘नागज़िला’ जैसी फिल्में कतार में है।जिनमें कुछ पर काम शुरू हो चुका है तो कुछ पर शुरू होने वाला है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai Confirmed Release Date,वरुण धवन अपकमिंग फिल्म है जवानी तो इश्क होना है कन्फर्म रिलीज़ डेट

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts