वरुण धवन अपकमिंग फिल्म है जवानी तो इश्क होना है कन्फर्म रिलीज़ डेट

Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai Confirmed Release Date

वरुण धवन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जवानी तो इश्क होना है जिसका निर्देशन उनके ही पिता डेविड धवन के द्वारा किया जा रहा है। वरुण धवन ने पहले भी अपने पिता डेविड धवन के साथ तीन फिल्मे तेरा हीरो, जुड़वाँ 2, कुली नंबर वन में बतौर मेन लीड एक्टर काम किया है। यह तीनों ही सफल फिल्मों की श्रेणी में आती हैं।

है जवानी तो इश्क होना है की रिलीज डेट के बारे में मेकर्स की ओर से आधिकारिक रूप से बात की गई है। फिल्म का पहला शिड्यूल बेंगलुरु, कर्नाटक में पूरा किया गया है । आइए जानते हैं कब होगी है जवानी तो इश्क होना है रिलीज।

है जवानी तो इश्क होना है रिलीज डेट

वरुण धवन, मृणाल ठाकुर, मौनी रॉय, पूजा हेगड़े, मनोज पाहवा, नितीश पांडे जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म 10 अप्रैल 2026 से भारत सहित दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं टिप्स फिल्म्स के मालिक रमेश तौरानी।

यही वजह है कि इस अपडेट की आधिकारिक तौर पर जानकारी टिप्स फिल्म्स के ही ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दी गई। रमेश तौरानी ने इस फिल्म से पहले इश्क विश्क रिबाउंड नाम की फिल्म को प्रोड्यूस किया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल न दिखा सकी।

वहीं अगर डेविड धवन की बात करें तो उनकी अंतिम फिल्म थी 2020 में आई कुली नं. 1। इसके बाद से उन्होंने किसी भी फिल्म का निर्देशन नहीं किया।

कहाँ से लिया गया इस फिल्म का नाम

डेविड धवन और वाशु भगनानी,रमेश तौरानी की एक फिल्म सलमान खान के साथ 1999 में बीवी नंबर वन फिल्म आई थी। इस फिल्म में एक सुपरहिट गाना था “इश्क सोना है”, जिसे सोनू निगम और अलका याग्निक ने मिलकर गाया था। इसी गाने की एक कड़ी में ‘है जवानी तो इश्क होना है’ इस्तेमाल किया जाता है।

बस यहीं से डेविड धवन ने अपनी नई फिल्म का नाम रखा।अभी इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल यूके में की जा रही है। इस फिल्म में जिमी शेरगिल और चंकी पांडे भी नजर आएंगे।

Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai

2026 में वरुण धवन की रिलीज होने वाली फिल्में

2026 में वरुण धवन की फिल्म है जवानी तो इश्क होना है को रिलीज किए जाने की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 जिसमें वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही मैडॉक फिल्म्स और अमर कौशिक के निर्देशन में बनने वाली भेड़िया 2 को भी रिलीज किया जाना है। कुछ खबरें ऐसी भी निकलकर आ रही हैं कि 2026 में ही अनीस बाज़मी के डायरेक्शन में बनने वाली नो एंट्री 2 भी रिलीज की जाएगी।

है जवानी तो इश्क होना है की कहानी

है जवानी तो इश्क होना है की कहानी के बारे में अभी कुछ भी आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं आया है, पर एक अनुमान के मुताबिक यह टिपिकल डेविड धवन की फिल्म होगी, जिसमें हंसी-मजाक के साथ रोमांस, पारिवारिक ड्रामा, और ट्विस्ट्स-टर्न्स के साथ पेश किया जाएगा। यह फिल्म हर वर्ग की कैटेगरी को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है, जिसे पूरे परिवार के साथ एक साथ बैठकर सिनेमाघरों में देखा जा सके।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

पिछली फिल्म की तुलना में आखिर क्यों स्लो रही मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग भारत में जाने

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts