23 मई 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंग्लिश लैंग्वेज में बनी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म जिसका नाम थंडरबर्ड्स है रिलीज कर दी गई है। ये हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ इंग्लिश सबटाइटल में भी अवेलेबल है।
पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 1 घंटा 31 मिनट का समय देना होगा। मैट विलकॉक्स के डायरेक्शन में बनी ये डॉक्यूमेंट्री ब्लू ऑक्स फिल्म,हायर ग्राउंड प्रोडक्शन हाउस और सुपर क्लब प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई है।आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी।
एयर फोर्स एलिट थंडरबर्ड्स स्टोरी:
इस डॉक्यूमेंट्री में आपको अमेरिकी एयर फोर्स से जुड़ी कहानी दिखाई जाएगी कि किस तरह से पायलट्स को बड़े-बड़े एयर शोज करने के दौरान चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।यह डॉक्यूमेंट्री सच्चाई को दिखाते हुए हमें बताती है कि किस तरह लोग आते हैं और उनके शो को देखकर चले जाते हैं लेकिन पायलट्स अपनी जान पर खेलकर नए-नए स्टंट करते हैं और अपने साहस को दिखाते हैं जो कई तरह के खतरों से भरे हैं।

कई सवाल पैदा करती कहानी:
जब आप एक बार इस डॉक्यूमेंट्री को देखेंगे तो आपके मन में कई तरह के सवाल पैदा होंगे लेकिन उनके जवाब भी आपको इसी शो में मिल जाएंगे।आपने कई इंडियन इवेंट्स में भी देखा होगा जब एयर फोर्स कैडेट्स अपने करतब को दिखाते हैं और बहुत ज्यादा स्पीड के साथ जेट के साथ स्टंट करते हैं।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि किस तरह इन एयर शोज की तैयारी की जाती है और पायलट्स को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और ये कितने रिस्की होते हैं तो आपको एक बार इस शो को जरूर देखना चाहिए।
इन्फॉर्मेटिव कंटेंट:
अगर आपके घर में बच्चे हैं और आप उन्हें कुछ अच्छा दिखाने की सोच रहे हैं तो यह सीरीज एक बेहतरीन ऑप्शन है जिसमें कंटेंट बहुत सारे इन्फॉर्मेशन से भरा हुआ है, स्पेशली अगर आपके बच्चे साइंस स्टूडेंट हैं।
इस डॉक्यूमेंट्री में कोई भी वल्गैरिटी नहीं है बल्कि आपको एयरफोर्स की ट्रेनिंग, उनके रिस्क भरे स्टंट और टीम वर्क दिखाया जाता है। उसके साथ ही एयर फोर्स के पायलट्स की फैमिली का सैक्रिफाइस भी दिखाया जाता है। कैसे हर छोटे बड़े इवेंट को उन्हें कभी-कभी अकेले ही बिताना होता है।
निष्कर्ष:
अगर आप एक अच्छे कंटेंट की तलाश में हैं तो यह शो आपके लिए है जो आपको हाईली रिकमेंड किया जाता है। यह शो आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ देखने को मिल जाएगा। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Param Sundari teaser,सिद्धार्त मल्होत्रा जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी का टीज़र हुआ वायरल