16 एपिसोड के साथ अमेजॉन एमएक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 22 मई 2025 को एक वेब सीरीज रिलीज कर दी गई है, जिसकी कहानी साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर पर बेस्ड है। हर एपिसोड का रनिंग टाइम लगभग 20 से 25 मिनट के आसपास का है।
शो की कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है जो आपको सस्पेंस थ्रिलर और हॉरर का एक अलग एक्सपीरियंस देगी। सनशाइन प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया यह शो जिसे डायरेक्शन दिया है अनिरुद्ध राजढेरकर ने, मुख्य कलाकार के तौर पर इसमें आध्या आनंद,कुश जोतवानी,
मनिका, मोना वासु,अमन मल्होत्रा,आयुष्मान और अर्जुन देशवाल जैसे बेहतरीन कलाकारों की टीम देखने को मिलेगी। अगर आपको सस्पेंस से भरपूर फिल्में देखना पसंद है तो यह शो आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है। आईए जानते हैं कैसी है शो की कहानी-
नॉक नॉक कौन है स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत मेन लीड फीमेल कैरेक्टर के साथ होती है जिसका एक बचपन का फ्रेंड दिखाया होता है जो उसके लिए एक दोस्त से बहुत ज्यादा होता है। यह लड़की उसे बहुत पसंद करती है लेकिन उसका यह क्रश उसे पूरी तरह से हर्ट कर देता है।

अब इस टूटे हुए दिलवाली लड़की के जीवन में एक ऐसे एप की एंट्री होती है जिसके द्वारा आप किसी भी विश को पूरा करा सकते है। किसी ऐसी एप के बारे में पता चलते ही ये एक्ट्रेस बहुत ज़्यादा खुश हो जाती है।लेकिन जैसे ही ये कुछ करना चाहती है इसका जीवन पूरी तरह से बदल जाता है।
कुछ ऐसे बदलाव इस लड़की के जीवन में आते है जो आपको हैरान कर देंगे।एक अलग तरह का सस्पेंस और थ्रीलर आपको मिलेगा।ये एक फैमिली फ्रेंन्ड्ली शो है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ देख सकेंगे।कुछ किसिंग सीन्स देखने को मिलेंगे जिसे आपको मैनेज करना होगा।
माईनस एंड प्लस पॉइंट्स:
शो में आपको एक छोटे से टॉपिक पर बनाई गयी लम्बी कहानी देखने को मिलेगी जो आपको बहुत ज़्यादा खींची गयी फील होगी। शुरुआत बहुत ही अच्छी होती है लेकिन जैसे-जैसे आगे बढ़ती है,
इसका इंगेजिंग पावर लूज होता जाता है। कुछ नयापन तो इस सीरीज में देखने को नहीं मिलेगा लेकिन जिस तरह का सस्पेंस रखा गया है आप स्टोरी से कनेक्ट हो जायेंगे। एकदम लो बजट में बनी ये सीरीज है जो आपको देख कर फील होगा।
निष्कर्ष:
अगर आपने पहले कई बेस्ट शो देखे हैं तो इस शो में आपको कई कमियाँ देखने को मिलेंगी। एक अच्छी स्टोरी लाइन के साथ कहानी को बनाया गया हैं जिसमें करैक्टर्स नें एक्टिंग भी अच्छी की है।
अगर मेकर्स नें एग्जिक्यूशन पर और ध्यान दिया होता तो ये एक बेस्ट शो बनकर त्यार होता।अगर आपके पास कुछ भी अच्छा देखने को नहीं हैं तो एक बार इसे देख सकते हैं जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 2 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE







