साउथ इंडस्ट्री के मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल का जन्म 21 मई 1960 में हुआ था।इनका पूरा नाम मोहनलाल विश्वनाथ नायर है।वह एक साउथ अभिनेता,निर्देशक और निर्माता है।मोहनलाल ने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
जिसमें मलयालम फिल्मों के अलावा तमिल,तेलुगु,कन्नड़ और हिंदी फिल्में भी शामिल है।उनकी जन्मदिन के मौके पर देखे उनकी कुछ लोकप्रिय और हिट फिल्में जो उनकी प्रतिभा और अभिनय क्षमता को दर्शाती है।
देवासुरम:
आई वी शशि द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 1993 में आई थी जिसमें फुल ऑन ड्रामा और एक्शन सीन देखने को मिलते है।इस फिल्म में मोहनलाल ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जो बहुत अमीर और घमंडी है पर उसकी जिंदगी में कुछ ऐसी परिस्थितिया आती है जो उसे विनम्र बनाती है।इस फिल्म की कहानी को दर्शकों से सराहना मिली थी।
दृश्यम:
साल 2013 की दृश्यम क्राईम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन जीतू जोसेफ ने किया है।एक ऐसी मिडिल क्लास परिवार की कहानी है जिसमें एक पिता जॉर्ज कुट्टी (मोहनलाल) अपनी बेटी को बचाने के लिए एक अपराध को छुपाने की कोशिश करता है।इस फिल्म में भरपूर सस्पेंस और शानदार कहानी देखने को मिलती है।फिल्म मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।
लूसिफ़र:
पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित लुसिफर एक पॉलीटिकल एक्शन ड्रामा है जिसकी कहानी स्टीफन नेंदुपल्ली के इर्द-गिर्द घूमती है।जो केरल की राजनीति में उथल पुथल मचा देता है।फिल्म की जबरदस्त कहानी दर्शकों को अपनी ओर खींचती है।यह फिल्म में मलयालम सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।
नेरू:
मोहनलाल की फिल्म नेरू एक कोर्टरूम ड्रामा थी जिसका निर्देशन जीतू जोसेफ ने किया।इस फिल्म की कहानी एक अंधी महिला के इर्द गिर्द घूमती है।जिसको न्याय दिलाने के लिए एक पूर्व वकील(मोहनलाल) मैदान में उतरता है।फिल्म ने मलयालम सिनेमा में अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों की तरफ से फिल्म को खूब सराहना मिली।
वानप्रस्तम:
शाजी एन करुण द्वारा निर्देशित वानप्रस्तम एक ड्रामा है।इस फिल्म में मोहनलाल ने एक कथकली नृत्यक की भूमिका निभाई है।इस फिल्म की कहानी और मोहनलाल के शानदार अभिनय ने फिल्म को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचाया।फिल्म को कांस फेस्टिवल में प्रदर्शित करने का मौका मिला और यही नहीं इस फिल्म के लिए मोहनलाल को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
मिलिए असली देसी महिला जिनपर गाना बनाकर खेसारी लाल यादव हुए भारत में नंबर वन ट्रेंडिंग