रवीना टंडन की बेटी ने उड़ाया गर्दा इंटरनेट पर हुआ वायरल यह विडिओ

rasha thadani viral video

राशा थडानी शायद आप में से कुछ लोग इनके बारे में न जानते हों पर अगर आप 90 के दौर के हैं तब इनकी माँ को तो ज़रूर जानते होंगे। दिलवाले, मोहरा, अंदाज़ अपना अपना, बड़े मियाँ छोटे मियाँ जैसी हिट फिल्म देने वाली रवीना टंडन की बेटी हैं राशा थडानी (Rasha Thadani)। राशा के पीछे थडानी सर नेम इसलिए लगा है क्योंकि रवीना टंडन के पति का नाम है अनिल थडानी और यह सिनेमा जगत के डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर के रूप में जाने जाते हैं।

राशा थडानी का वायरल वीडियो

इंटरनेट के इस दौर में चीज़ों को हमारे तक पहुँचने में टाइम नहीं लगता। कोई भी वीडियो कब वायरल हो जाए कुछ पता नहीं। ऐसा ही एक वीडियो रवीना टंडन की बेटी का वायरल वीडियो (viral video) तेज़ी से इंटरनेट पर चारों ओर दौड़ रहा है। दरअसल बात कुछ इस तरह से है

कि मुंबई के एनएससीआई डोम में 23वाँ ज़ी सिने अवॉर्ड्स का आयोजन 17 मई 2025 को किया गया था। इसी अवॉर्ड शो के दौरान राशा थडानी ने अपनी माँ रवीना टंडन की एक फिल्म 1994 में आई मोहरा के एक गाने टिप टिप बरसा पानी पर डांस परफॉर्म करती दिखीं, जिसे अल्का याग्निक और उदित नारायण ने अपनी आवाज़ दी थी।

इस गाने के बाद राशा थडानी ने 1988 में आई माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब के गाने एक दो तीन पर परफॉर्म किया। इस गाने को भी अल्का याग्निक ने ही गाया था। इन दोनों गानों के बाद राशा ने अपनी पहली डेब्यू फिल्म आज़ाद के एक गाने “उई अम्मा” पर जोशीला और आकर्षक डांस किया। ये राशा थडानी वायरल वीडियो (Rasha Thadani Viral Video) इंटरनेट पर तेज़ी से आग की तरह फ़ैल रहा है।

लोगों की इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। राशा ने यह क्लिप अपने ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जहाँ एक यूज़र लिखता है “भविष्य में राशा अपनी माँ के जैसा ही नाम कमाएगी।” वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा “आज़ाद में इनके परफॉर्म को देखकर ही लग गया था कि ये लड़की अपनी माँ से भी आगे जाने वाली है।” राशा लोगों के द्वारा मिल रही प्रशंसा से बहुत खुश हैं।

राशा थडानी के बारे में

राशा थडानी की उम्र मात्र 20 वर्ष की है। 12 वी कम्प्लीट करने के बाद राशा अभी राशा बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। राशा बिजनेस मैनेजमेंट शायद इसलिए भी कर रही होंगी क्योंकि इनके पापा अनिल थडानी एक सफल बिजनेस मैन के रूप में जाने जाते हैं।

अनिल ने लेगसी और स्टम्प्ड जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने के साथ बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन भी किया था। राशा की पहली बॉलीवुड फिल्म का नाम था आज़ाद जिसे अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था। पर दुर्भाग्यवश बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ ख़ास कमाल करती नहीं दिखी। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार 80 करोड़ में बनी इस फिल्म ने मात्र दस करोड़ का ही कलेक्शन किया था।

राशा थडानी की आने वाली फिल्म

साल 2019 में मुदस्सर अज़ीज़ के निर्देशन में कार्तिक आर्यन की एक फिल्म आई थी, नाम था पति पत्नी और वो। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 118 करोड़ की कमाई कर सफल फिल्म का दर्जा हासिल किया। अब फाइनली इसी फिल्म का पार्ट 2 आने जा रहा है। उड़ती-उड़ती अफवाह यह निकलकर आ रही है कि शायद इसमें कार्तिक आर्यन के साथ राशा थडानी भी दिखाई दें।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Truth or Trouble Jio Hotstar: एक ऐसा रियलिटी शो जिसमें दिखेगी जीवन की सच्चाई और झूठ के जाल में फंसे लोगों की कहानी

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts