Mission impossible 8 day 2 box office collection,जाने मिशन इंपॉसिबल 8 का बॉक्स ऑफिस कलेकशन

Mission impossible 8 day 2 box office collection

Mission impossible 8 day 2 box office collection:17 मई शनिवार के दिन मिशन इंपॉसिबल का आठवां पार्ट मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकोनिंग फिल्म को भारत में रिलीज कर दिया गया है इसे अमेरिका से 6 दिन पहले ही भारत में रिलीज किया गया,अमेरिका में इस फिल्म को 23 मई को रिलीज किया जाना है

मिशन इंपॉसिबल को हिंदी के साथ तमिल,तेलुगू,इंग्लिश में रिलीज किया गया है फिल्म को 2D 4dx आईमैक्स में देख सकते हैं फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं क्रिस्टोफर एमसीक्र्री जिन्होंने 2015 के बाद आयीं चार मिशन इंपॉसिबल फिल्म का निर्देशन और लेखन किया है ।

मिशन इम्पॉसिबल 8 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Mission impossible 8 box office collection)

मिशन इंपॉसिबल टू को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 3000 स्क्रीन में रिलीज किया गया है 350 मिलियन डॉलर के रेट में बनाई गई मिशन इंपॉसिबल का बजट अगर भारतीय रुपए में जाने तो या 3000 करोड़ के तकरीबन होगा इसने अपने पहले दिन पर 18 करोड़ का कलेक्शन वही दूसरे यानी की रविवार के दिन इसने 17. 50 करोड़ का कलेक्शन किया शनिवार और रविवार को मिलाकर टोटल इंडिया कलेक्शन बनता है

35.50 करोड़ का टोटल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो यह है 43. 30 करोड रुपए सोमवार के दिन मिशन इंपॉसिबल संभवत 8 से 10 करोड़ का कलेक्शन करती दिखाई देगी आईएमडीबी पर इसको को 7. 8 की रेटिंग मिली है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार की फिल्मों से निकली आगे मिशन इंपॉसिबल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिशन इंपॉसिबल भाग 8 बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों से आगे निकलती हुई दिखाई दे रही है मिशन इंपॉसिबल पार्ट 8 ने भारत में 18 करोड रुपए का अपने पहले दिन पर कारोबार किया है देखा जाए तो अक्षय कुमार की केसरी २ ने पहले दिन पर ७.८५ करोड़ रुपए सनी देओल की जाट फिल्म की कमाई थी 8.50 करोड रुपए अजय देवगन की रेड 2 के बारे में बात की जाए तो इसने पहले दिन पर 18.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था ।

मिशन इंपॉसिबल 7 जो की 2023 में आई थी इस फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन पर लगभग 12. ५0 करोड रुपए का कलेक्शन किया था इस फिल्म को भी अंग्रेजी के साथ हिंदी तमिल तेलुगु में रिलीज किया गया था

READ MORE

The Bhootnii OTT Release Date आ गई संजय दत्त की द भूतनी फिल्म की ओटीटी रिलीजिंग डेट

YouTuber Navankur Choudhary: यात्री डॉक्टर, हुए फेक न्यूज़ का शिकार।

बॉलीवुड की कुछ शॉकिंग तलाक,सालों के रिश्ते टूटे,और जिसने फैंस को तगड़ा झटका दिया

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now