निर्देशक सिद्धांत सचदेव और प्रोड्यूसर दीपक मुकुट की संजय दत्त स्टारर फिल्म द भूतनी को 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में संजय दत्त, सनी सिंह, मोनी रॉय, पलक तिवारी जैसे कलाकार देखने को मिले थे। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। आइए जानते हैं कि कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भूतनी को रिलीज किया जाएगा।
द भूतनी ओटीटी रिलीज डेट
बॉलीवुड की हॉरर कॉमेडी फिल्म द भूतनी ओटीटी रिलीज डेट के बारे में जानने के लिए संजय दत्त के फैन काफी समय से उत्साहित हैं । 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली द भूतनी की अब फाइनली ओटीटी रिलीज डेट निकल कर आ गई है। भूतनी को IMDb पर 9 आउट ऑफ 10 की रेटिंग मिली है जिस तरह से इसकी कहानी लिखी गई है उसे देखते हुए यह रेटिंग कहीं ज्यादा है।

IMDb की रेटिंग पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। द भूतनी ने अपना सिनेमाघर रन कंप्लीट कर लिया है। ज्यादातर सिनेमाघरों से यह फिल्म उतर चुकी है। द भूतनी को सिनेमाघर रन के बाद अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाना है।
प्राइम वीडियो पर यह फिल्म दो बार रिलीज होगी। पहली बार रेंटल बेस पर उपलब्ध कराई जाएगी वहीं दूसरी बार इसे सब्सक्रिप्शन प्लान वाले दर्शकों के लिए उतारा जाएगा।
आने वाले 12 जून को यह फिल्म VOD पर रिलीज की जाएगी। जून के ही महीने में 26 तारीख को यह आपको प्राइम वीडियो के ऊपर मेंबरशिप के साथ देखने को मिल जाएगी। भूतनी के डिजिटल राइट्स जी सिनेमा के पास हैं। अमेज़न प्राइम पर भूतनी के रिलीज होने के 1 महीने के बाद जी सिनेमा पर प्रीमियर किया जाना है।
क्या खास है संजय दत्त की द भूतनी फिल्म में
कहानी में एक पेड़ है जिसे वर्जिन ट्री बोलते हैं। वैलेंटाइन के दिन अगर कोई इस पेड़ से सच्ची मोहब्बत के लिए विश करता है तो वहां विश पूरी भी हो जाती है। आगे ट्विस्ट यह है कि इस पेड़ के ऊपर एक चुड़ैल का साया है। यह पेड़ एक कॉलेज में है। कॉलेज में हॉस्टल है।
इस कॉलेज में पढ़ाई-लिखाई को छोड़कर वह सब चीजें होती हैं जो शायद हिंदुस्तान के किसी भी कॉलेज में नहीं होती होंगी। जैसे ही कहानी भूत, डायन, चुड़ैल को लेकर आगे बढ़ती है, पूरी फिल्म बहुत ड्रैमेटिक लगने लगती है। सभी कैरेक्टर की एक्टिंग, एक्टिंग न होकर ओवर एक्टिंग जैसी दिखती है।
एडिटिंग, कॉमेडी, VFX, सिनेमैटोग्राफी, कहानी,डायलॉग बाजी, कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे अच्छा कहा जा सके। यही वजह है कि भूतनी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। अमर उजाला के रिपोर्ट के अनुसार द भूतनी फिल्म का बजट 50 करोड़ के करीब-करीब था। सोर्स के मुताबिक, इसने अभी तक 9 करोड़ का ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
YouTuber Navankur Choudhary: यात्री डॉक्टर, हुए फेक न्यूज़ का शिकार।