पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार बब्बू मान, गुरु रंधावा और गुग्गु गिल की मुख्य भूमिका वाली पंजाबी लैंग्वेज में बनी फिल्म जिसकी शूटिंग मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में की गई है, अपनी अनोखी स्टोरी लाइन और कलाकारों के बेस्ट परफॉर्मेंस की वजह से दर्शकों को इतनी ज्यादा पसंद आ रही है,
कि थिएटर्स में रिलीज होते ही फिल्म ने आईएमडीबी पर 9.7 स्टार की रेटिंग हासिल कर ली है। बहुत लंबे इंतजार के बाद फैंस को बब्बू मान की मुख्य भूमिका वाली कोई फिल्म देखने को मिली है और इस फिल्म ने अपने कंटेंट के जरिए दर्शकों को खुश कर दिया है।
फिल्म को डायरेक्शन दिया है धीरज रतन ने और कहानी लिखी गई है दविंदर विर्क,जिमी रामपाल और धीरज रतन के द्वारा। बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो निमृत अहलूवालिया, हसनीन चौहान, सूरज भारद्वाज, सुनीता धीर और टिफ़ानी केन्नेडी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

751 फिल्म्स, बॉस म्यूजिका और फिल्मीलोक प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई इस फिल्म की कहानी कैसी है, क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है आईए जानते हैं इस आर्टिकल में।
शौनकी सरदार स्टोरी:
फिल्मी कहानी मुख्य रूप से तीन किरदारों शमशेर,जागीर और किरण के साथ आगे बढ़ती है जिनके बीच आपको रिश्तों कि गहराई और दृढ़ता से जुड़ी हुई कहानी दिखाई जाती है। फिल्म में बब्बू मान और गुरु रंधावा एक दूसरे के भाई दिखाए गए हैं जिनके पिता की मौत हो गई है,
लेकिन बब्बू मान ने जिस तरह की परवरिश अपने छोटे भाई को दी है उसे बिल्कुल भी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी है। इसके बाद फिल्म में आपको गुग्गु गिल जैसे बेहतरीन कलाकार से मिलाया जाता है जो सालों बाद जेल से छूटकर आया है।
इनके कैरेक्टर को इतना ज्यादा स्ट्रांग्ली रिप्रेजेंट किया गया है के फिल्म के लिए एक प्लस पॉइंट बन जाता है।गग्गू गिल फिल्म में एक मेंटर का रोल निभाते हुए देखने को मिलेंगे।

फिल्म में आपको टर्निंग पॉइंट तब देखने को मिलता है जब यह सालों बाद जेल से वापस आते हैं और अपने शिष्य को पूरी तरह से बदला हुआ पाते है। अब इन तीनों का रिश्ता क्या मोड लेगा और किस अंजाम तक पहुंचेगी यह सब जानने के लिए आपको इस हाईएस्ट रेटिंग फिल्म को देखना होगा।
शौंकी सरदार फर्स्ट डे कलेक्शन:
फिल्म की मजबूत कास्ट टीम के कारण ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शित कर रही है। फिल्म में आपको थ्रिलर के साथ-साथ फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं और बड़ी तादाद में लोग इस फिल्म को देखने भी जा रहे हैं यही वजह है,
कि फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं फिर वह चाहे पब्लिक रिव्यू हो या फिर आलोचकों की प्रतिक्रिया। अभी तक जो इनफॉरमेशन सामने आई है उसके अकॉर्डिंग पंजाबी लैंग्वेज में बनी इस फिल्म को बनाने के लिए चार से पांच करोड़ का बजट लगाया गया है।इस फिल्म नें अपने शुरुआती दो दिनों में 0.52 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

फिल्म के प्लस और माइनस पॉइंट्स:
एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों के साथ बनाकर तैयार की गई है जिसमें आपको एक दो कमियां देखने को मिलेगी जैसे की फिल्म में बहुत ज्यादा गानों को डालना।
जब आप थिएटर्स में बैठकर इस फिल्म को देखेंगे तो यह फीलिंग आएगी के अगर एक दो गाने फिल्म में कम होते तब भी काम चल सकता था।
म्यूजिक बहुत अच्छा है जिसे सुनकर आपको मजा आने वाला है। सभी कैरक्टर्स इतने ज्यादा पावरफुल है कि पूरी तरह से इंगेजिंग एलिमेंट को होल्ड करते हैं। फिल्म को देखते समय आप हर एक कैरेक्टर से कनेक्टिविटी फील करेंगे।
निष्कर्ष:
अगर पंजाबी लैंग्वेज में बनी एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म देखना चाहते हैं जिसमें गुरु रंधावा,बब्बू मान और गग्गू गिल जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिले तो ये फिल्म आपके लिए ही है। फिल्म को बहुत ज्यादा प्रशंसा मिल रही है तो आप एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए फिल्म को एक बार ट्राई कर सकते हैं। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Sunny Deol Jatt Ott Release: 5 जून 2025 को रिलीज होगी सनी देओल की जाट इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर







