Dear Hong Rang Review: भाई बहन की 13 साल बाद मिलने वाली कहानी, लव ट्राइंगल, पॉलिटिक्स और मिस्ट्री के साथ

Published: Sat May, 2025 5:44 PM IST
Dear HongRang REVIEW HINDI

Follow Us On

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 16 में 2025 को कोरियन लैंग्वेज में बनी लव रोमांस मिस्ट्री और हिस्ट्री ड्रामा से भरपूर वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसके टोटल 12 एपिसोड है। हर एपिसोड का रनिंग टाइम 1 घंटे के आसपास का है।

यह कोरियन सीरीज आपको हिंदी डब के साथ देखने को मिल जाएगी और इसके बेस्ट कंटेंट का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक दिन पहले ही रिलीज हुई इस सीरीज ने आईएमडीबी पर 8.9 स्टार की हाईएस्ट रेटिंग हासिल कर ली है।

मुख्य कलाकारों में इसमें आपको ली जै-वूक, जो बो-आह, किम जै-वूक,पार्क बियॉन्ग-एऊन, उहम जी-वॉन आदि कलाकार देखने को मिलेंगे जिनके बेस्ट परफॉर्मेंस ने इस सीरीज को बेस्ट बनाया है। आईए जानते हैं कैसी है इस शो की कहानी क्या आपको यीशु देखना चाहिए अगर देखना चाहिए तो उसके पीछे के रीजंस क्या है।

Dear Hongrang

डियर हॉन्गरांग स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत मेन लीड फीमेल कैरक्टर जै-ई (जो बो-आह) के साथ होती है जिसका एक भाई हॉन्ग रांग (ली जै-वूक) दिखाया गया है। यह दोनों भाई बहन बहुत रिच फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं जिनका काफी मजबूत बैकग्राउंड होता है लेकिन एक दिन अचानक से जै-ई का भाई हॉन्ग रांग गायब हो जाता है,

जिसे आप किडनैपिंग भी कह सकते हैं। हॉन्ग रांग के गायब होते ही उनकी पूरी फैमिली में कोहराम सा मच जाता है इसके बाद वह अपने गायब हुए बच्चे की कमी को पूरा करने के लिए एक दूसरे बच्चे को गोद ले लेते हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा,

जब लगभग 13 साल के लम्बे समय के बाद हॉन्ग रांग वापस आ जाता है। अब यह सब जानने के लिए कि जो वापस आया है वह सच में हॉन्ग रांग है या फिर कोई और बहरूपिया उसका रूप धारण करके उसकी प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए आया है, आपको इस सीरीज को देखना होगा।

Dear Hongrang Pic

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

इस कोरियन शो की कहानी मुख्य रूप से चार एलिमेंट के साथ आगे बढ़ती है और यह चारों एलिमेंट मिलकर इस शो को बेस्ट शो बनाते हैं। सबसे पहली चीज है शो में दिखाया गया हिस्टोरिकल एंगल और उसके बाद आता है रोमांस, तीसरा फिल्म में दिखाई गई मिस्ट्री और चौथा है पॉलिटिकल एंगल।

हिस्टोरिकल एंगल से अगर इस शो को देखा जाए तो इसमें दिखाया गया एरा आपको उस समय में खींच कर ले जाता है क्योंकि बहुत ज्यादा इफेक्टिव विजुअल्स कॉस्टयूम वगैरा देखने को मिलेंगे।

अगर मिस्ट्री की बात करें तो स्टार्टिंग के एपिसोड में पूरी तरह से काम करती है लेकिन बीच में कहीं पर थोड़ी सी लूज होती हुई दिखाई देगी लेकिन कहानी में किसी भी तरह से क्यूरियोसिटी की कमी नहीं है आप जो भी सीन देखते जाएंगे उसके अगले सीन में क्या होने वाला है यह जानने के लिए आपकी उत्सुकता पूरी तरह से बनी रहेगी।

शो का तीसरा इंपॉर्टेंट एंगल है पॉलिटिकल एंगल जिसमें भी काफी स्ट्रांगली कहानी आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी। कौन किसका साथ दे रहा है यह सब बहुत अच्छे से एग्जीक्यूट किया गया है जिसकी वजह से कैरक्टर्स इंगेजिंग से होते हैं।

Dear Hongrang Movie

शो के अगर चौथे एलिमेंट की बात करें जो है रोमांस तो इसमें आपको थोड़ी सी कमी देखने को मिलेगी जैसा की कोरियन ड्रामा में अक्सर डाला जाता है उतना ज्यादा पावरफुल रोमांस एंगल नहीं देखने को मिलेगा। शो में आपको लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा जिसकी वजह से कहानी लव को कम और वार को ज्यादा एग्जीक्यूट करती है।

प्रो टिप:

एक बेस्ट वेब सीरीज जिसकी कहानी स्ट्रांग इंगेजिंग पावर के साथ आगे बढ़ती है लेकिन इसे स्लो पेसिंग के साथ बनाया गया है तो आप पूरा ड्रामा एक साथ खत्म करने के लिए ना देखें बल्कि इसे दो या तीन बार में देख कर खत्म करें।

कहानी अच्छी हैं जिसे आपको पेशेंस के साथ इंजॉय करते हुए देखना चाहिए। कहानी को इस सीजन में ही खत्म कर दिया गया है तो आप इसके अगले सीजन का इंतजार ना करें। हिंदी डबिंग भी काफी अच्छी की गयी है लेकिन यह शो फैमिली फ्रेंडली शोज की लिस्ट में नहीं आता है क्यूंकि इसमें बहुत सारे किसिंग सीन्स को ऐड किया गया है।

निष्कर्ष:

अगर आपको एक ऐसा कोरियन ड्रामा चाहिए जिसमें लव रोमांस पॉलिटिक्स मिस्ट्री सब कुछ देखने को मिले तो यह शो आपके लिए ही बना है जिसे आप नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंजॉय कर सकते हैं। थोड़ा सा स्लो पेसिंग शो हैं तो आप थोड़ा थोड़ा कर के इसे देखें। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

सलमान खान अपनी नई फिल्म में दिखेंगे आर्मी ऑफिसर के लुक में इस बार होगा चीन से मुकाबला

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read