डायरेक्टर प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही थी,जिसमें इस बार भी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी के साथ-साथ कॉमेडी किंग परेश रावल भी दिखाई देने वाले थे। पर अचानक एक काफी दुखद खबर निकलकर सामने आई है,
जिसमें बताया जा रहा है कि हेरा फेरी 3 फिल्म में बाबू भैया यानी परेश रावल ने काम करने से इनकार कर दिया है। जिसका मुख्य कारण फिल्म की कहानी में मतभेद बताया जा रहा है।
साथ ही इस खबर की पुष्टि खुद परेश रावल द्वारा भी कर दी गई है कि अब वह हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं और वह फिल्म को गुड बाय कह चुके हैं। ऐसे में एक सवाल सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड हो रहा है कि अब हेरा फेरी 3 में परेश रावल की जगह कौन एक्टर लेगा,आइए जानते हैं।

हेरा फेरी 3 में परेश रावल की जगह हो सकती है इस कलाकार की एंट्री:
साल 2000 से शुरू हुआ फिल्म हेरा फेरी का यह सफर वैसे तो काफी यादगार रहा है,जिसका मुख्य कारण हेरा फेरी के सभी एक्टर्स को माना जा सकता है।
फिर चाहे अक्षय कुमार हों या फिर सुनील शेट्टी लेकिन जिस तरह से हेरा फेरी में बाबू भैया यानी परेश रावल ने अपनी जगह बनाई, जिससे वह दर्शकों के दिलों में आज भी समाए हुए हैं,
उन्हें फिल्म में कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता। हालांकि वर्तमान समय में परेश रावल ने आने वाली नई फिल्म हेरा फेरी 3 को करने से खुद ही मना कर दिया है।
ऐसे में परेश रावल की जगह पर मिर्जापुर जैसी सुपरहिट वेब सीरीज में काम कर चुके एक्टर पंकज त्रिपाठी को रिप्लेस करने के सुझाव दिए जा रहे हैं और आज कई बड़े मीडिया संस्थानों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए गए,जिनमें हेरा फेरी 3 में पंकज त्रिपाठी को लाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
परेश रावल ने हेरा फेरी 3 को छोड़ने का पहले ही दिया था संकेत:
मशहूर यूट्यूब चैनल और मीडिया संस्थान “द लल्लनटॉप” को दिए हुए एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान परेश रावल ने इस बात का खुलासा किया था कि वह हेरा फेरी फ्रेंचाइजी में अपने बाबू भैया वाले रोल से पूरी तरह तंग आ चुके हैं।
हालांकि उस समय परेश की इस बात को मजाकिया ढंग में लिया गया,पर अब यह साफ हो गया है कि परेश रावल ने उस इंटरव्यू के दौरान ऐसा क्यों कहा था।
READ MORE







