Nushrratt Bharuccha Birthday:नुसरत भरुचा के फैन हो तो उनके 40वे जन्मदिन पर देखे ये फिल्में

by Anam
Nushrratt Bharuccha Birthdayनुसरत भरुचा के फैन हो तो उनके 40वे जन्मदिन पर देखे ये फिल्में

बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने अपने एक्टिंग के दम पर फिल्मी दुनिया में एक नई पहचान बनाई है।उनकी कुछ बॉलीवुड फिल्में ऐसी थी जो उनके करियर का टर्निंग पॉइंट थी। 17 मई 1985 को जन्मी नुसरत अब 40 साल की होने वाली है।उनके 40वे जन्मदिन के मौके पर देखे उनकी यह जबरदस्त फिल्में।

लव सेक्स एंड धोखा:

साल 2010 की दिबाकर बनर्जी की यह फिल्म लव, सेक्स और धोखे की कहानी को दर्शाती है।जिसमें तीन अलग अलग कहानियां दिखाई गई है।नुसरत भरुचा ने दूसरी कहानी में सुपर मार्केट में काम करने वाली लड़की श्रुति की भूमिका निभाई है।यह फिल्म उनके करियर की टर्निंग पॉइंट थी जिसके बाद से कुछ हद तक दर्शक नुसरत को जानने लगे थे।

प्यार का पंचनामा:

प्यार का पंचनामा साल 2011 में रिलीज हुई जो एक रोमांटिक कॉमेडी थी।फिल्म की कहानी तीन लड़कों पर आधारित है जो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आई समस्याओं का सामना करते है।नुसरत ने नेहा का किरदार निभाया था जो रजत यानी कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड होती है।
यह फिल्म युवाओं को खूब पसंद आई।

आकाशवाणी:

सालों2013 की फिल्म आकाशवाणी की कहानी एक लड़के आकाश और लड़की वाणी पर आधारित है जो एक दूसरे से प्यार करते है पर वाणी की शादी किसी और से हो जाती है और किस्मत एक बार फिर से दोनों को आमने सामने खड़ा करती है।इस फिल्म में भी नुसरत कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थी।

Nushrratt Bharuccha Birthday

सोनू के टीटू की स्वीटी:

यह फिल्म साल 2018 की एक रोमांटिक कॉमेडी है।इस फिल्म में नुसरत ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया जो बाहर से सीधी पर अंदर से बहुत चालाक है।फिल्म में नुसरत भरुचा के साथ कार्तिक आर्यन और सनी सिंह नजर आए थे।लव रंजन की यह फिल्म मजेदार कहानी,हिट गाने और बेहतरीन अभिनय के लिए सुपरहिट रही थी।

ड्रीम गर्ल:

साल 2019 की फिल्म ड्रीम गर्ल एक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें नुसरत के साथ आयुष्मान खुराना नजर आए थे।फिल्म में आयुष्मान खुराना ने लड़की बनकर सबको हंसाया था।फिल्म का अनोखा कॉन्सेप्ट और आयुष्मान और नुसरत की केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया और फिल्म हिट साबित हुई।

छोरी:

नुसरत भरुचा की फिल्म छोरी एक हॉरर ड्रामा थी जो साल 2021 में आई थी।इस फिल्म में नुसरत ने एक गर्भवती महिला साक्षी का किरदार निभाया था जो अपने अजन्मे बच्चे को बचाने के लिए रहस्यमयी घटनाओं का सामना करती है और लड़ती है।इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया और नुसरत के अभिनय की सराहना की गई।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

हेरा फेरी ३ में राजू और श्याम तो नज़र आएंगे पर अब बाबू भय्या नहीं दिखेंगे

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post