Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani controversy:खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच अभी भी कंट्रोवर्सी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इन दोनों के बीच कोई ना कोई वाद-विवाद ऐसा होता रहता है, जिससे कि ये दोनों सुर्खियों में बने रहते हैं।
ऐसा ही कुछ वीडियो काजल राघवानी की ओर से एक बार फिर से आता दिखाई दिया है।आज से लगभग 9 महीने पहले काजल राघवानी और खेसारी लाल के बीच जो विवाद हुआ था, वह पूरी तरह से खत्म हो चुका था। पर इसी बीच खेसारी लाल यादव की ओर से एक वीडियो रिलीज़ किया जाता है। वीडियो का नाम है “बदनाम तोहरा से”।
इस वीडियो गाने के माध्यम से खेसारी लाल यादव सीधे तौर पर काजल राघवानी को टारगेट करते हैं। यहाँ पर भी खेसारी लाल यादव नहीं रुकते हैं। इसके बाद वह कई सारे अपने स्टेज परफॉर्मेंस के द्वारा काजल राघवानी को डायरेक्ट टारगेट करते दिखाई पड़ते हैं।
खेसारी लाल यादव को दिया काजल राघवानी ने उनके ही अंदाज़ में जवाब
जिस तरह से कुछ समय से खेसारी लाल यादव अपने वीडियो सॉन्ग्स और स्टेज परफॉर्मेंस के माध्यम से काजल राघवानी को टारगेट करते आ रहे हैं, ठीक उसी तरह से उसी अंदाज़ में अब काजल भी खेसारी लाल यादव को टारगेट करती दिखाई पड़ रही हैं। अभी हाल ही में काजल राघवानी का एक वीडियो गाना रिलीज़ किया गया है “लाइका ना चाही डिफेंडर वाला”।
video credit Leo Bhojpuri
यह गाना सीधे तौर पर खेसारी लाल यादव को टारगेट में लेते हुए बनाया गया है जिसे सुनकर खेसारी लाल के सभी फैन और उनके साथ काम करने वाले सिंगर आग-बबूला हो उठे। अभी हाल ही में काजल राघवानी का एक स्टेज शो था बिहार के एक छोटे से गाँव में।
इस स्टेज शो के यूट्यूब पर भारी मात्रा में वीडियो मिल जाएँगे। अपनी इस स्टेज परफॉर्मेंस में काजल राघवानी ने एक बड़ी बात बोलते हुए कहा है। काजल ने कहा कि उनको शायद वह मिली नहीं, यानी कि मैं, इसलिए वह काजल को हमेशा ढूँढते रहते हैं।
आगे अपनी बात को पूरा करते हुए काजल राघवानी ने कहा कि मुझे उसने ऐसा धोखा दिया है कि मैं प्यार-मोहब्बत करना ही भूल गई।क्या है
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का विवाद
मीडिया सोर्स के अनुसार ऐसा माना जाता रहा है कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच एक सुंदर सा प्यार का रिश्ता रहा है। यही वजह है कि इन दोनों ने मिलकर कई सारी फ़िल्मों में एक साथ काम किया।
पर खेसारी लाल यादव ने एक समय पर काजल राघवानी पर इल्ज़ाम लगाया कि काजल ने मुझे धोखा दिया है और अब मैं काजल के साथ भविष्य में काम नहीं करूँगा। इसी का जवाब देते हुए काजल राघवानी ने कहा कि खेसारी लाल यादव मुझ पर इल्ज़ाम लगा रहे हैं। यहाँ तक कि काजल ने यह भी कहा कि मेरी सफलता में खेसारी लाल यादव की किसी भी तरह की भूमिका नहीं है।
काजल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि खेसारी लाल यादव ने उनसे शादी करने के लिए कहा था और यह रिश्ता 5 सालों तक रहा। खेसारी लाल यादव कहते थे कि मैं अपनी पत्नी से जल्द ही तलाक लेकर तुमसे शादी करूँगा, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। उधर खेसारी लाल यादव अब भी यही कहते हैं कि उन दोनों में सिर्फ़ और सिर्फ़ दोस्ती का रिश्ता था।
काजल ने खेसारी लाल यादव पर यहाँ तक आरोप लगाया है कि वह लड़कियों के अश्लील वीडियो और फ़ोटो अपने मोबाइल में बनाकर रखते हैं और बाद में इनका इस्तेमाल उन लड़कियों को ब्लैकमेल करने के लिए किया जाता है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है इस बात की किसी भी तरह की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
READ MORE
bhool chuk maaf where to watch फाइनली अब यहां देखे भूल चूक माफ़
Minahil Malik Viral Video:मिनाहिल मलिक के वायरल वीडियो की सच्चाई