Marnamass Review Hindi Dubbing OTT Release:एक सीरियल किलर को क्यों मिला बनाना किलर का नाम, जानिए मर्डर मिस्ट्री और बनाना के बीच का कनेक्शन

Marnamass Review Hindi Dubbing OTT Releaseएक सीरियल किलर को क्यों मिला बनाना किलर का नाम, जानिए मर्डर मिस्ट्री और बनाना के बीच का कनेक्शन

मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री की तरफ से 10 अप्रैल 2025 को एक्शन और थ्रीलर से भरपूर सीरियल किलर वाली फ़िल्म रिलीज की गई थी, जिसमें मुख्य भूमिका में बेसिल जोसेफ के साथ अनिशमा अनिलकपूर, राजेश माधवन, बाबू एंटनी, सुरेश कृष्ण और सिजू सनी सहायक भूमिका में देखने को मिले थे।

फ़िल्म के डायरेक्टर है शिवप्रसाद और कहानी लिखी है शिजु सनी ने। 100 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से सफल साबित हुई थी जिसे देखने के लिए आपको 2 घंटा 20 मिनट का समय देना होगा। क्योंकि उस समय इस फिल्म को सिर्फ मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था तो हिंदी ऑडियंस को इसके हिंदी रिलीज का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है।

आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी जिसे आईएमडीबी पर 7.7 स्टार की रेटिंग मिली है और यह फिल्म हिंदी डब के साथ किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी।

मरनामास फिल्म स्टोरी:

फिल्म की कहानी एक ऐसे सीरियल कलर को हमारे सामने प्रस्तुत करती है जो डार्क कॉमेडी के साथ-साथ आपको थ्रिलिंग का एक अलग एक्सपीरियंस देगा।

जिस तरह से वह एक के बाद एक मर्डर करता है, उसकी ब्रूटेलिटी को देखकर आपको दिल दहलाने वाली फीलिंग के साथ दिमाग़ को सोचने पर मजबूर कर देने वाली फीलिंग भी आएगी कि आखिर ऐसी कौन सी वजह होती है जिसकी वजह से यह अपने हर मर्डर के बाद उस मरे हुए इंसान के मुंह में केला डाल कर छोड़ देता है। कहानी में एक के बाद एक आपको बहुत सारे लॉजिक देखने को मिलेंगे जिन्हें कॉमेडी के साथ प्रस्तुत किया गया है।

मर्डर मिस्ट्री के साथ इंगेजिंग लव स्टोरी:

फ़िल्म में आपको जेसी और ल्यूक पीपी की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी जो इस सीरियल किलर वाले मर्डर केस को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाती है।फ़िल्म में नए ट्विस्ट और टर्न्स आपको तब देखने को मिलेंगे जब एक मर्डर के बाद लोग उस केस को इन्वेस्टीगेट करने के लिए पुलिस के पास न जाकर सब एक बस में इकठ्ठा होते है

और अपने हिसाब से इस मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करना चाहते है।क्या ये मर्डर मिस्ट्री सॉल्व हो पायेगी और लोगो को इस बात का पता लग पायेगा की मरे हुए लोगों के मुंह में केला डालने के पीछे आखिर क्या स्ट्रेटजी है, इन सवालों के जवाब के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

मरनामास हिंदी डब ओटीटी रिलीज प्लेटफार्म:

फिल्म में दिखाया गया सीरियल किलर अपने सभी मर्डर के बाद मरे हुए लोगों के मुंह में बनाना छोड़ देता है जिसकी वजह से इस मर्डर को “बनाना किलर” नाम से भी जाना जाता है। अपने थियेटर रिलीज से पूरे 1 महीने के बाद यह फिल्म सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ अवेलेबल करा दी गई है।

ये फ़िल्म आपको हिंदी और मलयालम के साथ-साथ तमिल तेलुगू और कन्नड़ लैंग्वेज में भी देखने को मिल जाएगी। उसके साथ ही फिल्म का इंग्लिश सबटाइटल की अवेलेबल है।

निष्कर्ष: अगर आपको मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी क्योंकि बाकी सभी फिल्मों से इसकी स्टोरी आपको थोड़ी यूनिक देखने को मिलेगी। अगर आप नया एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो इस फ़िल्म को जरूर ट्राई करें। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

bhool chuk maaf where to watch फाइनली अब यहां देखे भूल चूक माफ़

Minahil Malik Viral Video:मिनाहिल मलिक के वायरल वीडियो की सच्चाई

Namrita Malla New Hot Video: नम्रीता मल्ला का नया गाना थर्मोमीटर।

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now