Anil Kapoor Viral Video: बीते दिनों जिस तरह से अनिल कपूर की माता श्री ‘निर्मल कपूर’ का देहांत हुआ वह पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक काफी दुखद खबर थी। जिसे सुनकर इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार शोक में डूब गए और हर कोई उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर गया।
और क्योंकि 2 मई 2025 के दिन अनिल कपूर की माता का देहांत हुआ था और आज उन्हें शरीर छोड़े हुए तकरीबन 13 दिन हो चुके हैं,जिसके चलते आज निर्मल कपूर की तेरहवीं मनाई गई। जिसमें उनके बेटे अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर के साथ साथ,
निर्मल कपूर के ग्रैंडचिल्ड्रंस भी उनकी तेरहवीं शोक समारोह में शामिल हुए हालांकि इसी बीच अभिनेता “अनिल कपूर का वायरल वीडियो” तेजी से ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है, जिसके कारण अनिल को काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है।

अनिल कपूर का वायरल वीडियो:
जैसा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में आमतौर पर हर एक इवेंट्स में पैपराजी मौजूद होते हैं,फिर चाहे वह अच्छे सिचुएशन हो या फिर बुरे, ठीक उसी तरह से अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर की तेरहवीं के मौके पर भी कैमरा लेकर घर के बाहर पूरी पैपराजी की भीड़ खड़ी थी,
और जैसे ही अनिल कपूर अपनी मां की तेरहवीं को अटेंड करके बाहर आ रहे थे सभी उन्हें देखकर शॉक हो गए। क्योंकि जिस तरह की वेशभूषा में अनिल कपूर बने थे और मेकअप में नजर आ रहे थे उसे देखकर बिल्कुल भी यह नहीं लगा कि उन्हें मां के जाने का जरा भी दुख है,
जिसके चलते सोशल मीडिया पर अनिल कपूर का यह वायरल वीडियो तेजी से ट्रेंड करने लगा और हर कोई उन्हें ट्रोल करता हुआ नजर आ रहा है।
अनिल के वायरल वीडियो पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं:
अनिल कपूर के वायरल वीडियो में जिस तरह से वे तैयार नजर आ रहे हैं जैसे कि वह किसी हाई फाई पार्टी में जा रहे हैं,उसे देखकर उनके फैंस काफी आक्रोश में हैं जहां एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा
“अनिल कपूर थोड़ी तो शर्म करो” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा “एक्टिंग के मामले में तो अनिल भाई झकास हैं, लेकिन इमोशन के मामले में बिल्कुल जीरो”।
READ MORE
Criminal Justice Season 4: क्रिमनल जिस्टिस ए फैमिली मैटर, की पहली झलक।
Aarti Paro Ka Viral Video: आरती पारो वीडियो: विवाद की सच्चाई।