“नईहर के दरजीया”प्रमोद प्रेमी यादव का दिल छू लेने वाला वीडियो

Pramod Premi new song naihar ke darziya

Pramod Premi new song naihar ke darziya:भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री जानी जाती है अपने म्यूजिक वीडियो, गांव के परिवेश, संस्कृति, परंपराओं के लिए। भारी मात्रा में लोग उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, ओडिशा, कोलकाता से दूसरे बड़े शहरों में रोज़गार की तलाश में जाते हैं।

वे अपने गांव से जुड़े हुए इन गानों को देखकर यादों में खो जाते हैं। यही वजह है कि भोजपुरी गाने अब हिंदुस्तान के कोने-कोने में सुने जाने लगे हैं। शादी, पार्टी, डीजे पर ज्यादातर लोग भोजपुरी म्यूजिक को सुनना ही पसंद करते हैं।

भोजपुरी की ओर से एक और गाने की सौगात लेकर आए हैं प्रमोद कुमार प्रेमी। यह अपनी शहद से भी मीठी आवाज के लिए जाने जाते हैं। प्रमोद कुमार प्रेमी भोजपुरी सिनेमा के उभरते हुए सिंगर और एक्टर हैं। इनके गाने बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, झारखंड में खासा पसंद किए जाते हैं।

प्रमोद कुमार प्रेमी का यह नया वीडियो जिसके बोल हैं “नईहर के” जिसका हिंदी में मतलब है मायके का दर्जी आज सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को खुद प्रमोद कुमार प्रेमी ने गाया है और म्यूजिक दिया है आर्य शर्मा ने।

Pramod Premi New Song Naihar Ke Darziya 2

PIC CREDIT YOUTUBE

यूट्यूब पर गाना आते ही महज एक घंटे के अंदर दो हजार के लाइक के साथ 12000 लोगों ने इसे देख लिया है।वीडियो की प्रोडक्शन वैल्यू ठीक-ठाक है साथ ही इसमें वीएफएक्स का इस्तेमाल भी अच्छे से किया गया है।

गाना गाया तो प्रमोद प्रेमी ने है पर वीडियो में गाने को गाने वाली नीलम गिरी हैं। वीडियो के आते ही लोगों ने इसपर अपनी राय देना शुरू कर दी है।

राजेश कहते हैं पहली बार नीलम गिरी के साथ वीडियो आ रहा है, गर्दा उड़ा देना भैया।

वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है कि प्रमोद प्रेमी जब भी कुछ गाते हैं, दिल छू लेता है।

@Pramodpremioriginal2 से एक यूजर ने लिखा है कि बहुत दिनों के बाद प्रमोद भैया दर्जी पर गाना लेकर आए हैं।

VIDEO CREDIT Saregama Hum Bhojpuri

READ MORE

champions spanish movie ott:आमिर खान की सितारे ज़मीन पर इस स्पैनिश फिल्म का है रीमेक

Akshay Kumar 3 Upcoming Movies:अक्षय कुमार के बुरे दिन होंगे खत्म,3 अपकमिंग फिल्मों के साथ

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now