Fake It Till You Make IT Review: एयरोप्लेन से शुरू हुई लवस्टोरी जो प्यार के एहसास को कभी नीचे न आने दे, मस्ट वॉच शो फॉर लवर्स।

Fake It Till You Make IT Review

एम एक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक चाइनीज़ ड्रामा हिंदी डब के साथ रिलीज़ कर दिया गया है जिसका नाम है “फेक इट टिल यू मेक इट”। ये शो इनीशियली 18 जुलाई 2023 को रिलीज़ किया गया था।

शो की कहानी आपको दिखाती है कि अगर आपको किसी लड़की को अपने प्यार में लाना है तो उसके लिए आप में कौन-कौन सी फ्लर्टिंग स्किल होनी चाहिए।इसमें आपको एक मैच्योर लव स्टोरी दिखाती है न कि टाइम पास वाला प्यार। आईए जानते हैं कैसा है ड्रामा क्या आपका कीमती समय यह शो डिजर्व करता है।

फेक इट टिल यू मेक इट स्टोरी:

इस ड्रामा की स्टोरी की शुरुआत एक लॉयर से होती है जो शो की मेन लीड फीमेल कैरक्टर है उसके साथ ही मेन लीड मेल करैक्टर के रूप में एक बैंक इन्वेस्टीगेटर देखने को मिलता है। एक दिन एक फ्लाइट में इन दोनों की मुलाक़ात होती है,

Fake It Till We Make It Hindi

और बहुत ही यूनिक तरीके से अपने फ्लर्टिंग स्किल का इस्तेमाल करते हुए ये बंदा इस लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसा लेता है। इस शो में आपको एक दम परफेक्ट वाला प्यार देखने को मिलेगा जिसमें लड़का पूरी तरह से ट्रेनिंग वाला है इसे पता है कि किस तरह से लड़की को अपने प्यार में फंसाना है।

टोटल एपिसोड इनफॉरमेशन:

शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 14 एपिसोड देखना होंगे जिनका रनिंग टाइम एक घंटा 10 मिनट के आसपास का है। कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि भले ही एपिसोड थोड़े से लेंथी है लेकिन आपको जरा सा भी बोरियत फील नहीं होगी,

अगर आपको प्यार और रोमांस वाले ड्रामा देखना पसंद है।शो की पापुलैरिटी के अकॉर्डिंग इसे 8.4 स्टार की रेटिंग मिली है। ये शो हिंदी के साथ एमएक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जायेगा।

Fake It Till We Make It Movie

शो के प्लस और माईनस पॉइंट्स:

इस शो में आपको कुछ भी बहुत ज़्यादा स्पीड के साथ होता हुआ देखने को नहीं मिलेगा। जो कुछ भी हो रहा होता है उसे धीरे धीरे बिल्ड अप होते हुए दिखाया गया है। थोड़ा सा स्लो बेस में चलती हुई कहानी देखने को मिलेगी। आपको ये शो खूब सारे पेशंस के साथ देखने को मिलेगा। लेकिन अगर आप जमकर इसे देखते रहेंगे तो शो आपको पूरे मज़े देगा।

मेन कास्ट के साथ-साथ दमदार सपोर्टिंग कास्ट:

एक सिम्पल सी कहानी जिस तरह से आपको कनेक्ट करेंगी आप यह शो लास्ट तक देखकर ही दम भरेंगे। इसके साथ ही शो के सपोर्टिंग कास्ट जो सिर्फ मेन कैरक्टर को सपोर्ट ना करके अपनी भी एक अलग दुनिया दिखाते हैं जो आपको पूरी तरह से इंगेज करेंगे। मेन प्लॉट के साथ-साथ आपको सब-प्लॉट भी पूरी तरह से कनेक्टिंग फील होंगे।

निष्कर्ष:

अगर आपको स्लो बेस में चलती हुई कहानी देखना पसंद है जिनकी स्टोरी बिल्ड अप होने में थोड़ा टाइम लगेगा लेकिन एक बार जब आप पेशेंस के साथ इस शो को देखेंगे तो यह शो आपको पूरा मजा देगा। जिसने आपको प्योर रोमांटिक कहानी देखने को मिलेगी। एज़ ए कपल अगर आप शो को देखेंगे तो यह आपके रिश्ते को और ज्यादा मजबूती देने का काम करेगा। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Khesari Lal Godfather: क्या ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल का पावर हुआ खत्म।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post