jio cinema A Kori Prem Katha Movie Review :जिस फिल्म का कोई नहीं होता है उसका जिओ सिनेमा होता है जी हां जब किसी फिल्म को सब खरीदने से मना कर देते है तब उस फिल्म को जिओ सिनेमा ख़रीद लेता है। अब ये फिल्म कैसी है क्या दिखाया गया है इस फिल्म में आइये जानते है।
जिस फिल्म का कोई नहीं होता है उसका जिओ सिनेमा होता है जी हां जब किसी फिल्म को सब खरीदने से मना कर देते है तब उस फिल्म को जिओ सिनेमा ख़रीद लेता है। अब ये फिल्म कैसी है क्या दिखाया गया है इस फिल्म में आइये जानते है।
कहानी भारत के एक ऐसे गांव की दिखाई गयी है जहा पर एक क्रु प्रथा चलती है वो ये है के जब उस गांव मे किसी लड़की की शादी होकर आती है तो वहा पर सफ़ेद चादर बिछा कर नयी दुलहन की वर्जेन्टी का टेस्ट किया जाता है इससे उसके चरित्र को देखा जाता है
के वो लड़की शादी से पहले किसी के साथ सोई तो नहीं है। अब होता कुछ ऐसा है के इस गांव के मुखिया के घर पर आती है नई लड़की शादी कर के वो लड़की थोड़ी दबंग होती है तो बहुत से ट्विस्ट के साथ आप इस फिल्म को जिओ सिनेमा पर देख सकते है।
अगर हम इस फिल्म का रिव्यु एक लाइन में करें तो बस ये ही कह सकते है नाम की तरह ये फिल्म भी पूरी तरह से कोरी ही है फिल्म का टॉपिक बहुत अच्छा था पर डायरेक्टर साहब फिल्म को सही ढंग से बना न सके। फिल्म की प्रजेन्टेशन बहुत ही खराब है फिल्म का टॉपिक कुप्रथा पर है पर इसमें किसी भी तरह के इमोशनली मूमेंट देखने को नहीं मिलते है जो आपके दिल को छू जाए। कलाइमेक्स कुछ इस तरह से प्रजेंट होना चाहिए था के हमारी आंखे नम हो जाती पर फिल्म में ऐस कुछ भी नहीं।
फिल्म में छोटे एक्टरों की एक्टिंग देख कर ऐसा लगता है के एक्टर को उनकी फीस ही नहीं दी गई है और वो गांव में सिर्फ छुट्टिया मानने के लिए गए है और मज़े मज़े में उन्होंने एक फिल्म बना दी। फिल्म के पहले हिस्से में आप को ढूंढ़ना पड़ेगा के अच्छा क्या था । फिल्म बे सर पैर के चलती रहती है और इंटरवल हो जाता है।
इंटरवल के बाद भी हमे जो देखने को मिलता है उसका भी न कोई सर है न ही पैर आखिर क्यों बनांते है इस तरह की फिल्मे बस फिल्म के एंड से पहले इसे सँभालने की कोशिश की जाती है पर वहा पर भी डायरेक्टर साहब फेल ही साबित हुए है।
फिल्म की प्रोडक्शन वैलु की बात की जाए तो उससे अच्छे आपको टीवी सीरियल प्रोडक्शन वैलु लगने वाली है। स्क्रीन प्ले डॉयलॉग सब कुछ निराशा ही प्रदान करती है। अक्षय ओबराय राज बब्बर पूनम ढिल्लो का काम एक नंबर था पर पता नहीं क्यों इतने अच्छे कलाकारों ने ऐसी फिल्म में काम क्यों किया।
फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है फिल्म में किसी भी तरह की एडल्ट कंटेंट हमें नज़र नहीं आता
भर भर के एडल्ट सीन देखने को मिलते है ये फैमिली शो तो हरगिज़ नहीं है My Lady Jane Review prime vedio