watch this International films on OTT this week:दोस्तो ओटीटी प्लेटफार्म पर आज कल हर दिन एक नई सीरिज आती है और सबसे अच्छी बात ये है आप की ओटीटी पर केवल इंडियन सीरीज ही नहीं बल्कि अलग-अलग देशो में बनी फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं।
तो हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी आपको कुछ नई वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है जिनकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।तो बात करते हैं इस हफ्ते आने वाली सीरीज के बारे में।
सिंकहोल- ये एक कोरियाई डेज़स्टर मूवी है और अगर आप डेज़स्टर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपके लिए ही आने वाली है।साथ ही अच्छी बात है कि इसका हिंदी संस्करण आ गया है तो आप इसे हिंदी भाषा में देख पाएंगे।ये वेब सीरीज़ अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हो गई है।
डिलीविरेंस – ये फिल्म 30 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी अगर आप हॉरर सस्पेंस ड्रामा देखना पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपको पसंद आएगी।साथ ही आपको बता दें कि ये फिल्म हिंदी डब में उपलब्ध होगी।
स्ट्रेंज डार्लिंग – बात करे स्ट्रेंज डार्लिंग फिल्म की तो ये फिल्म एक हॉरर मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है,और बताया जा रहा है कि ये अमेज़न प्राइम पर हिंदी डब में आने वाली है।
देखा जाए तो काफी सारी हॉरर ड्रामा फिल्म ओटीटी पर आने वाली है और कुछ आ भी चुकी है तो अगर आप भी हॉरर फिल्म पसंद करते हैं तो आपका समय बहुत अच्छे से पास होने वाला है।
टेलस् आफ दा वाकिंग डेड – इसी के साथ एक हॉरर फिल्म की बात करें तो साल 2022 में आई टेलस् आफ दा वाकिंग डेड को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ कर दिया गया है और ये भी एक हॉरर ड्रामा फिल्म है,जिसे डरावनी फिल्म प्रेमियों ने काफी पसंद किया था तो अगर आपको भी ये फिल्म देखनी है तो आप अमेज़न प्राइम पर हिंदी भाषा वालों के लिए दुख की बात कर सकते हैं, ये फिल्म अभी अंग्रेजी में रिलीज़ की गयी है।
दोस्तो, ये तो थी उन फिल्मों की बात जो आ गई है या फिर आने वाली है इसके साथ हम बात करेंगे जेन वी मूवी की जिसका कई फैंस इंतजार कर रहे हैं आपको बताएं ये फिल्म काफी समय से तैयार हो रही थी जेन वी के सीजन 2 की शूटिंग अगले साल तक पूरी हो जाएगी और अगले साल अगस्त के महीने में ये फिल्म आप देख पाएंगे। अगर आप भी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।
Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी