टीवी का लोकप्रिय धारावाहिक अनुपमा टीआरपी के मामले में ज्यादातर नम्बर 1 पर चलता है।इसे घर घर में पसंद किया जा रहा है साथ ही धारावाहिक में अनुपमा का किरदार निभा रही रूपाली गांगुली ने भी दर्शकों का दिल जीता है।पर क्या आपको पता है रूपाली गांगुली बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म कर चुकी है।
रूपाली बनी थी मिथुन की प्रेमिका:
रूपाली गांगुली के पिता एक निर्देशक थे और ‘अंगारा’ फिल्म साल 1996 में अनिल गांगुली के निर्देशन में ही बनाई गई थी।इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती,रूपाली गांगुली, सदाशिव अमरापुरकर,रामी रेड्डी और कमल सदानह जैसे कलाकार शामिल थे।
फिल्म की कहानी सागर(मिथुन चक्रवर्ती)के इर्द गिर्द घूमती है जो अपनी मां और भाई बहन के साथ रहता है।और वह एक चोर है जिसके बारे में उसके घर वाले नहीं जानते।फिल्म में रूपाली गांगुली ने मिथुन चक्रवर्ती की प्रेमिका का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों से सराहना मिली थी।

पहली बॉलीवुड फिल्म:
रूपाली बाल कलाकर के रूप में 7 साल की उम्र में ‘साहेब’ फिल्म में नजर आई इसके बाद वह बंगाली फिल्म ‘बलिदान’ में भी नजर आई। अंगारा रूपाली के करियर की पहली हिंदी फिल्म थी जिसमें वह गुलाबी के किरदार में लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आई थी उस समय रूपाली की उम्र महज 19 साल थी और मिथुन 46 साल के थे।
रूपाली ने अपने अभिनय और चंचलता से पहली फिल्म से ही दर्शकों का दिल जीत लिया था।इसके बाद वह दो आंखें बारह हाथ ,दशावतार, और मेरा यार मेरा दुश्मन जैसे फिल्मों में भी नजर आई। हालांकि आगे जाकर उन्हें फिल्मी करियर में सफलता नहीं मिली और उन्होंने टीवी का रुख कर लिया।
अनुपमा से मिली नई पहचान:
फिल्मों के बाद रूपाली गांगुली ने टीवी की तरफ रुख किया और टीवी सीरियल में नजर आने लगी।उन्होंने दूरदर्शन के टीवी शो सुकन्या,सोनी टीवी के दिल है कि मानता नहीं, स्टार प्लस के संजीवनी, कहानी घर घर की और परवरिश जैसे कई टीवी धारावाहिकों में काम किया।
इन टीवी सीरियल से रूपाली गांगुली को घर-घर में जाना जाने लगा पर साल 2020 में आया शो अनुपमा से उन्हें एक नई पहचान मिली यह शो 4 साल से टीवी के टॉप 5 शोज में अपनी जगह बनाए हुए हैं और ज्यादातर नंबर वन पर रहता है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Khesari Lal Yadav ki Net Worth:बाप रे बाप खेसारी लाल की इतनी सालाना कमाई