Gram Chikitsalay Season 2 Release:जानिए ग्राम चिकित्सालय सीजन २ रिलीज़,कब होगा प्राइम विडिओ पर

Gram Chikitsalay Season 2 Release

Gram Chikitsalay Season 2 Release:टीवीएफ क्रिएशन की और से पंचायत जैसा एक और सीरीज प्राइम विडिओ पर रिलीज़ कर दिया गया है,सीरीज का नाम है ग्राम चिकित्सालय अगर आपको पंचायत जैसी सीरीज पसंद आयी थी तो 100% यह सीरीज भी उतनी ही पसंद आने वाली है एक ही दिन में imdb पर इसे 7.4/10 की रेटिंग मिल गयी है।ग्राम चिकित्सालय से एक बार फिर से टीवीएफ ने यह सिद्ध कर दिया,के वो ही कंटेंट का राजा है।

Gram Chikitsalay Season 2 Release

pic credit imdb

शायद आप को नहीं पता होगा के कोटा फैक्ट्री,पंचायत,गुल्लक,एस्पिरेंट्स,पिचर्स,ट्रिपलिंग,ये मेरी फैमिली,जैसी शानदार वेबसिरीज tvf ने ही बनाई है।

पांच एपिसोड के साथ रिलीज़ हुई ग्राम चिकित्सालय जसिके एपिसोड की लेंथ 38 से 40 मिनट के बीच की है पहले एपिसोड का नाम है Aaya Ram, Gaya Ram दूसरा एपिसोड Swayamsevi तीसरा एपिसोड Jhootha Sudhir चौथा एपिसोड Bharosa और पांचवा Bohni है।

पूरा का पूरा शो पंचायत जैसी वाइब दे रहा है जिस तरह से पंचायत में सचिव जी दिल्ली से गांव में आते है उसी तरह यहां डॉक्टर प्रभात सिन्हा है जिनका खुद का दिल्ली में एक हॉस्पिटल है फिर भी यह सेवा भाव से झारखंड के एक छोटे से गांव में आते है। मेडिकल ऑफिसर (MO) डॉक्टर प्रभात को पंचायत के सचिव की तरह ही बहुत सी प्रॉब्लम उठाना पड़ती है।

Gram Chikitsalay Season 2 Release

PIC CREDIT X

पंचायत में सचिव जी गांव से जाना चाहते है पर यहाँ डॉक्टर प्रभात गांव के लोगो की सेवा करना चाहते है। पर प्रॉब्लम ये है के गांव के लोग इनपर भरोसा नहीं करते।

सीरीज के माधयम से एक सन्देश तो ज़रूर दिया गया है के डॉक्टर को बस शहर तक ही सिमित नहीं रहना चाहिए। सीरीज में झोला छाप डॉक्टर नेट पर सर्च कर के लोगो का इलाज करता दिखाई पड़ता है।अब जैसे-जैसे लोगो के द्वारा ग्राम चिकित्सालय का सीजन वन देख कर कम्प्लीट किया जा रहा है वैसे-वैसे लोगो के मन में एक जिज्ञासा यह है के क्या हमें आगे ग्राम चिकित्सालय सीजन २ देखने को मिलेगा या नहीं तो आइये जानते है कब तक रिलीज़ होगा ग्राम चिकित्सालय का सीजन २।

ग्राम चिकित्सालय सीजन २ रिलीज़ (Gram Chikitsalay Season 2 Release)

अभी ग्राम चिकित्सालय शो को पूरी तरह से खत्म नहीं किया गया है,ग्राम चिकित्सालय के मेकर ने पहले ही इस बात को कन्फर्म कर दिया था की इसके आगे भी सीजन आते दिखाई देंगे।ग्राम चिकित्सालय सीजन २ को भी राहुल पांडे ही डायरेक्ट करने वाले है। अमेज़न प्राइम इस बार भी ग्राम चिकित्सालय सीजन २ को प्रोडूस करने वाले है जो की जल्दी ही हमें प्राइम विडिओ पर देखने को मिल जायेगी।

Gram Chikitsalay Season 2 Releas

PIC CREDIT X

सीजन 2 में वही स्टार कास्ट देखने को मिलेगी जो इसके सीजन वन में है सीजन १ जहा से खत्म किया गया है वही से इसके सीजन २ की शुरुवात की जायगी। ग्राम चिकित्सालय सीजन २ में डॉक्टर प्रभात अपनी परसनल और प्रोफेशन लाइफ को मैनेज करते नज़र आएंगे। ग्राम चिकित्सालय सीजन २ में भी इमोशन ड्रामा कॉमेडी का भरपूर डोज़ दिया जायेगा।

मेकर के द्वारा अभी ग्राम चिकित्सालय सीजन २ रिलीज़ डेट के बारे में आधिकारिक तौर पर तो कुछ नहीं बताया गया है सम्भवता यह साल 2025 के एन्ड में प्राइम विडिओ पर आता दिखाई दें।

READ MORE

Retro Hindi OTT Release Date,रेट्रो ott रिलीज़ डेट

My Lovely Journey Upcoming K Drama Release Date: कैसे एक प्रॉक्सी ट्रेवलर की लाइफ एडवेंचर के साथ प्यार से भर जाएगी, देखें इस शो में

आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

Border 2 cast fees:सनी देओल ने बॉर्डर 2 के लिए ली बंपर फीस ,वरुण धवन और अहान शेट्टी नही ले पाए सनी देओल से टक्कर

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now