Deepak Mahto Biography: दीपक महतो की पूरी सच्चाई, खुलासा।

instagram-influencer-deepak-mahto-biography-age-networth-2025

Deepak Mahto Biography: पुणे के जूपिटर हॉस्पिटल में मार्बल यानी पत्थर कटिंग कारीगर से करियर की शुरुआत करने वाले इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर “दीपक महतो” की आजकल काफी चर्चाएं बनी हुई हैं,जिनके बारे में आजकल लोग कई तरह की चीजें जानना चाहते हैं,जिनमें “दीपक महतो एज”, “हू इज दीपक महतो” और “दीपक महतो बायोग्राफी” जैसे सवाल शामिल हैं।

तो आज हम इन सभी सवालों का खुलासा करेंगे अपने इस आर्टिकल में और आपको बताने की कोशिश करेंगे,कि भारत के राज्य “झारखंड” के एक छोटे से गांव से आया लड़का “दीपक महतो दानापुर” कैसे अचानक एक काफी फेमस इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर बन गया। क्या है इसके पीछे कोई गहरा राज या फिर दीपक की मेहनत? आइए जानते हैं।

कौन है दीपक महतो:

पत्थर कटिंग के कारीगर दीपक महतो का पुणे से शुरू हुआ सफर,सपनों की नगरी मुंबई तक कैसे जा पहुंचा यह जानना काफी अद्भुत है। क्योंकि पुणे के अस्पताल में अपना काम खत्म करने के बाद दीपक का अगला पड़ाव था मुंबई,जहां पर लाल बाग में स्थित अशोक टावर में भी दीपक ने काम किया,

Instagram Influenser Deepak Mahto Age

Pic Credit: Instagram Profile dipak.mhto

जोकि साल 2017 था। इसके बाद दीपक आगे बढ़ते ही चले गए और साल 2019 में मुंबई के “ब्रेबोर्न स्टेडियम” में मजदूर कॉन्ट्रैक्टिंग का भी काम किया,जिसमें वह मजदूरों की सप्लाई करते थे। सब कुछ अच्छा चल रहा था,पर अचानक कोरोना महामारी के आ जाने के बाद साल 2020 में दीपक की आर्थिक हालत काफी खराब हो गई,

जिसके कारण उन्हें 5 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ था, क्योंकि इस दौरान “दीपक महतो” ने एक बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्ट लिया था, जो कि कोरोना के आने से कैंसिल हो गया था। इसके बाद फिर से दीपक को मरीन ड्राइव के कॉर्पोरेट बिल्डिंग में सुपरवाइजर का काम करना पड़ा और यह साल था 2023।

इसके बाद उन्होंने गोदरेज कंपनी के प्रोजेक्ट में स्टोरकीपर का भी काम किया। और यही साल था जब “दीपक महतो की जिंदगी” ट्रैक पर आने वाली थी। क्योंकि दीपक को अब इंस्टाग्राम पर ऑडियंस पहचानने लगी थी और दर्शकों का सपोर्ट भी उनके पोस्ट पर दिखने लगा था,जिसका अंदाजा “सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर दीपक महतो” की इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखकर ही लगाया जा सकता है।

Instagram Influenser Deepak Mahto Girlfriend

Pic Credit: Instagram Profile dipak.mhto

वर्तमान समय में दीपक के इंस्टाग्राम पर तकरीबन 1.5 मिलियन यानी 15 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। तो वहीं “दीपक यूट्यूब चैनल” पर भी अपना एक पर्सनल ब्लॉग चैनल चलाते हैं,जिस पर दीपक महतो के वर्तमान समय में 1 लाख 37 हजार सब्सक्राइबर हैं। दीपक महतो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे ज्यादा फेमस वीडियो की बात करें तो,

“शिफ्टिंग डे” के नाम से 12 जनवरी को डाला गया दीपक महतो का वीडियो अब तक 38 मिलियन यानी 3 करोड़ 80 लाख से भी ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है, जो कि एक काफी बड़ा नंबर है। और वर्तमान समय में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर दीपक महतो इंस्टाग्राम पर फुल टाइम काम कर रहे हैं।

क्या दीपक महतो सिंगल हैं:

दीपक ने अपने यूट्यूब पर पर्सनल ब्लॉग डाला है,जिसमें वह अपने पहले ही वीडियो में अपनी जिंदगी के बारे में डिस्कस करते हुए दिखाई दिए। जिसमें “दीपक महतो रिलेशनशिप” पर भी चर्चा करते दिखाई दिए, और बताया कि बीते समय में “दीपक रिलेशनशिप” में रह चुके हैं,हालांकि कुछ समय बाद उनका ब्रेकअप हो गया। और वह अपने इंस्टाग्राम वीडियो में जिस तरह शराब पीते हुए नजर आते हैं, वह सिर्फ उनकी एक्टिंग का मात्र एक हिस्सा है।

दीपक महतो की उम्र कितनी है:

फिलहाल दीपक की उम्र की कोई आधिकारिक जानकारी तो उनके द्वारा नहीं दी गई है, पर एक अनुमान लगाकर बताया जाए तो “दीपक महतो एज” के मामले में वर्तमान समय में तकरीबन 29 से 30 साल के हो सकते हैं।

Instagram Influenser Deepak Mahto Networth

Pic Credit: Instagram Profile dipak.mhto

दीपक महतो की नेट वर्थ:

दीपक महतो ने फिलहाल अपने पर्सनल यूट्यूब वीडियो ब्लॉग में बताया कि वर्तमान समय में उनकी इनकम कुछ खास नहीं है,पर आने वाले समय में वह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि ब्रांड डील्स के माध्यम से अपनी कमाई को बढ़ाने में लगे हुए हैं। प्रेजेंट टाइम में “दीपक महतो की कमाई” हर महीने तकरीबन 1 लाख से 2 लाख रुपये तक हो जाती है।

READ MORE

इटेलियन खाने के शौक़ीन लोगों के लिए फुल कुकिंग कोर्स नानी दादी के साथ ,आज ही देखे इमोशन से भरपूर ये फिल्म

क्यों शिनचैन की नई फिल्म रिलीज होते ही मचा रही तहलका।

My Lovely Journey Upcoming K Drama Release Date: कैसे एक प्रॉक्सी ट्रेवलर की लाइफ एडवेंचर के साथ प्यार से भर जाएगी, देखें इस शो में

आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts