भोजपुरी सिनेमा अपने ग्रामीण कल्चर और परम्पराओ को पेश करने के लिए जाना जाता है। हमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से कई शानदार फिल्म समय-समय पर आती दिखाई दी है।
इसी श्रखला को आगे बढ़ाते हुए प्रोडूसर रत्नाकर कुमार जो की परम्परागत फिल्मो को बनाने का जाना माना चेहरा है।अपनी एक नयी फिल्म ‘पैसा वाली बहु’ लेकर आरहे है जिसका ट्रेलर इन्होने Worldwide Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया है।
पैसे वाली बहू ट्रेलर
पैसे वाली बहु का निर्देशन किया है अजय कुमार ने फिल्म के प्रोडूसर है रत्नाकर इस फिल्म को Worldwide Records Ltd. के बैनर तले बनाई गयी है। फिल्म में म्यूज़िक दिया है राजेश झा ने और मुख्य कलाकार में यहाँ हमें देखने को मिलने वाले है संचिता बनर्जी, जय यादव, काजल त्रिपाठी, शुभ किशन शुक्ला, देवेन्द्र पाठक अन्य।

वर्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी फिल्म आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जब से इसके ट्रेलर को रिलीज़ किया गया है अब तक इस पर 90 हज़ार के व्यू आचुके है वही अगर लाइक की बात की जाये तो 1000 लोगो ने इस ट्रेलर को लाइक किया है।
फिल्म में भाई के रिश्ते को भावात्मक रूप से पेश किया जा रहा है ट्रेलर देख कर तो ऐसा ही लग रहा है के यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है।यहां भाई और प्यार के रिश्ते की परिभाषा को बहुत अच्छे और खूबसूरती के साथ दिखाया गया है ट्रेलर देख कर तो ऐसा लग रहा है के इसे पूरी फैमली के साथ बैठ कर देखने में मज़ा आने वाला है।
पैसे वाली बहू रिलीज़ डेट

संचिन्ता बनर्जी की पैसे वाली बहु की रिलीजिंग डेट के बारे में अभी किसी भी तरह की आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गयी है जैसे ही इसकी आधिकारिक तौर पर रिलीज़ डेट की पुष्टि होगी हम आपको इसकी जानकरी दे देंगे पैसे वाली बहू की शूटिंग वाराणसी और जौनपुर में की गयी है यही वजह है के उत्तर प्रदेश में अभी इस फिल्म का काफी क्रेज़ देखने को मिल रहा है भोजपुरी फिल्मे ज़्यादातर बिहार,झारखंड उत्तर प्रदेश,कलकत्ता,उड़ीसा में पसंद की जाती है।
संचिता बनर्जी के बारे में
संचिता भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा है जिनकी एक्टिंग ‘पैसे वाली बहू’ का ट्रेलर देख कर ही पता लगाई जा सकती है। यह कलकत्ता की रहने वाली है और अभी फ़िलहाल मुंबई में रह रही है।
भोजपरी फिल्म इंडस्ट्री में संचिता ने ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ से भोजपुरी सिनेमा में अपने कदम रक्खे थे जिसमे निरहुआ मुख्य कलाकार में थे इस फिल्म में संचिता बहुत अधिक पसंद की गयी थी उस टाइम से लेकर अब तक संचिता को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत पसंद किया जाता है।संचिता के इंस्टाग्राम आई दी पर 470K फालोवर है।यह शोशल मिडिया पर काफी एक्टिव है
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
The Royals Review:नेटफ्लिक्स की एक ऐसी सीरीज जो अपने नाम के बिल्कुल विपरीत देगी एक्सपीरियंस