नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 मई 2025 को “द रॉयल्स” नाम की एक वेब सीरीज रिलीज की गई है, जिसने आपको कहानी रोमांस और कॉमेडी से भरपूर नज़र आने वाली है। शो की निर्माता है नेहा शर्मा जिन्होंने इससे पहले देव मासा, जिद्दी गर्ल्स और लिटिल मैजिशियन जैसे शो बनाए हैं साथ ही तुझसे नाराज नहीं जिंदगी जैसे शोकी कहानी भी लिखने का काम किया है।
मुख्य कलाकारों में मोहित वर्मा, ईशान खट्टर, भूमि पेडणेकर, नोरा फतेही, जीनत अमान, डीनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, साक्षी, लिसा मिश्रा,उदित अरोड़ा, सुमुखी सुरेश आदि जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया यह शो कैसा है, क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है? आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में –
द रॉयल्स स्टोरी:
शो की कहानी एक रॉयल फैमिली के साथ शुरू होती है जो पूरी तरह से कंगाल होने वाली है।जिसके बाद शो में एंट्री होती है भूमि पेडणेकर की जो इन रॉयल्स के सामने एक ऑफर रखती है कि अगर वो लोग इसके साथ और भी अलग अलग लोगों को अपने महल में रख लेंगे तो ये सभी लोग उन रॉयल्स को पैसे भी देंगे और जिससे उनका महल पतन से बच सकेगा क्यूंकि इन रॉयल्स की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि उनके महल में इलेक्ट्रिसिटी लाइन कटने तक की नौबत आ गई है बिजली का बिल न जमा होने के कारण।
लेकिन कहानी जितनी सीरियस आपको फील हो रही है ऐसा कुछ भी इस शो में देखने को नहीं मिलेगा। शो की कहानी मुख्य रूप से होने वाले महाराजा और भूमि पेडणेकर के कैरेक्टर के चारों ओर घूमती है जिसमें सिर्फ और सिर्फ लव रोमांस पर फोकस किया गया है। लास्ट में बस एक ही वजह बचती है शो को देखने की के क्या दोनों का प्यार पूरा होगा।
टोटल एपिसोड इनफॉरमेशन:
शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे जिनके एपिसोड का रनिंग टाइम लगभग 40 से 45 मिनट के आसपास का है। क्योंकि फिल्म की कास्ट टीम की खुद की एक अलग रॉयल्टी है फिर चाहे वह ईशान खट्टर हो या फिर भूमि पेडणेकर या फिर जीनत अमान और या फिर नोरा फतेही यही वजह थी कि लोगों को इस सीरीज से उम्मीदें भी बहुत ज्यादा थी।
क्योंकि एक रोम कॉम कहानी है तो अगर बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन के साथ इसे ना देखें तो यह आपको पूरा मजा देगी। लेकिन अगर आप प्रो ऑडियंस है और बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ इसे देखना शुरू करेंगे तो आपके हाँथ सिर्फ निराशा ही आएगी।

कैसा है प्रोडक्शन:
जिस तरह से इस शो में कहानी के साथ कैरेक्टर्स को रिप्रेजेंट किया गया है फिल्म इंडस्ट्री के कई बेहतरीन कलाकार होने के बावजूद कोई भी अपना बेस्ट देने में कामयाब नहीं रहा है चाहे वह जीनत अमान हो या फिर ईशान खट्टर हो कहानी के अकॉर्डिंग किसी को भी एग्जीक्यूट नहीं किया है।
जिससे मेकर्स का खराब परफॉरमेंस देखने को मिला। साथ ही भूमि पेडणेकर जैसी कलाकार जो अपनी पिछली फिल्मों में बेस्ट एक्टिंग के लिए जानी जाती है उन जैसी बेहतरीन कलाकार भी इस समय कुछ खास नहीं कर सकी।
निष्कर्ष:
वैसे तो इस शो में कुछ भी ऐसा खास नहीं है जिसकी वजह से इसे देखना चाहिए लेकिन हां अगर सिर्फ इंटरटेनमेंट के परपज़ से आपको यह शो देखना है तो आप इसे देख सकते हैं। यह शो आपका अच्छा खासा समय लेगा । अगर आप बिल्कुल फ्री हैं तो ही यह शो देखें नहीं तो आपको टाइम वेस्ट होने वाली फीलिंग आएगी। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Bohurupi:वह बंगाली फिल्म जिसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था