इंडिया पाकिस्तान के तनाव के चलते अरिजीत सिंह ने कैंसिल किया अबू धाबी कॉन्सर्ट

by Anam
Arijit Singh canceled Abu Dhabi concert due to India Pakistan tension

भारतीय सिंगर अरिजीत सिंह जो अपने जबरदस्त गानों और सुरीली आवाज के लिए जाने जाते है।हाल ही में अपने अबू धाबी कॉन्सर्ट को कैंसिल कर चर्चा में आ गए है।

दअरसल भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह फैसला लिया गया।यह कॉन्सर्ट दुबई में 9 मई 2025 को होने वाला था।

चेन्नई के बाद अबू धाबी का कॉन्सर्ट कैंसिल

अरिजीत सिंह की टीम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट साझा की जिसमें लिखा गया था कि “हाल ही की घटनाओं के कारण हमने अबु धाबी में अर्जित सिंह के लाइव कॉन्सर्ट को कैंसिल करने का मुश्किल फैसला लिया है जो एतिहाद एरीना यास द्वीप में होने वाला था” साथ ही उन्होंने फैंस से यह अपील की वह उनके इस फैसले में साथ दे और जल्द ही वह नई तारीख की अनाउसमेंट करेंगे।

इससे पहले अरिजीत सिंह का एक कंसर्ट चेन्नई में कैंसिल क्या गया था जो 27 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाना था।इसकी कैंसिल करने की वजह 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले को घटना थी।जिसमें लगभग 26 मासूमों की आतंकियों ने जान ले ली और पूरे देश को शोक में विलीन कर दिया।

कॉन्सर्ट के पैसे वापस अगली तारीख तक वैलिड:

इसी के साथ अरिजीत सिंह की टीम ने यह घोषणा भी की है कि जिन लोगों ने इस कंसर्ट के लिए टिकट खरीदे थे उनके टिकट अगली तारीख निर्धारित होने तक वैलिड रहेंगे। इसके अलावा जो प्रशंसक अपने धनराशि को वापस लेना चाहते हैं वह 12 अप्रैल से 7 दिन तक अपनी धनराशि वापस ले सकते है। जो लोग अपनी टिकट की धनराशि को लेकर चिंतित थे इस फैसले से उनमें राहत आई है।

Arijit Singh Canceled Abu Dhabi Concert Due To India Pakistan Tension

अरिजीत सिंह की प्रशंसा:

इस फैसले से अरिजीत सिंह की प्रशंसा हो रही है।यह फैसला न केवल सुरक्षा के लिए लिया गया बल्कि यह भी दर्शाता है कि उनकी टीम और अरिजीत सिंह देश के नागरिकों का सम्मान और फैंस की भावना का ख्याल रखते है।

उनके इस फैसले से सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सकारात्मक कमेंट देखने को मिल रहे है।एक यूजर ने लिखा “किंग ऑफ मेलोडी अरिजीत सिंह” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा “अरिजीत सिंह के इस फैसले की हम सराहना करते है।”

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Munawar Faruqui on India Pak War:ऑपरेशन सिंदूर पर मुन्नवर फारूकी का बड़ा बयान।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts