भारत के राज्य कश्मीर में स्थित “पहलगाम” इलाके में जिस तरह से बीते दिनों “पहलगाम आतंकी हमले” को अंजाम दिया गया,उसी के विरोध में जवाबी कार्रवाई करते हुए माननीय “नरेंद्र मोदी सरकार” के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा 6 मई 2025 के दिन “ऑपरेशन सिंदूर” नाम के मिशन को अंजाम दिया गया।
जिसमें पाकिस्तान के कई आतंकियों को ढेर कर दिया गया जिनके तार “पहलगाम हमला” करने वालों से कहीं ना कहीं जुड़े हुए थे। इस हमले के बाद पाकिस्तान काफी बौखलाया हुआ है,जोकि हमेशा ही “आतंकवादी संगठनों” को पनाह देने के लिए जाना जाता है।
जहां एक तरफ जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया गया,वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी “भारत पाकिस्तान जंग” छिड़ी हुई है। इसी क्रम में इंडिया के मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन “मुनव्वर फारुकी” भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आए जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है।
इंडिया-पाक वॉर पर स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का बयान:
साल 2022 में “लॉकअप” नाम के ओटीटी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मुनव्वर फारुकी जिन्हें मशहूर भारतीय स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में भी जाना जाता है,आए दिन वह सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बने रहते हैं,वर्तमान समय में मुनव्वर फिर से अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए वायरल हो रहे हैं। मुनव्वर फारुकी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया

“हम महफूज हैं क्योंकि हमारे लिए खड़ा है कोई सरहद पर,हिंदुस्तान आबाद रहे हमेशा”।
जिसमें मुनव्वर ने मुख्य तौर पर यह बताने की कोशिश की कि इस नाजुक घड़ी में हम सभी को आपस में एकजुट होकर रहना चाहिए,ना कि आपस में लड़ना चाहिए और ना ही एक दूसरे को ब्लेम करना चाहिए।
“मुनव्वर फारुकी का वायरल पोस्ट” देखकर बहुत सारे यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिसमें अधिकतर लोग मुनव्वर फारूकी की प्रशंसा और उनकी बात से सहमत होते हुए दिखाई दे रहे हैं,और वर्तमान समय में जिस तरह का माहौल दोनों देशों के बीच बना हुआ है वह काफी नाजुक है,इस नाजुक स्थिति में,बजाय सोशल मीडिया पर आपस में लड़ने के सभी देशवासियों को एकजुट होकर रहना चाहिए।
READ MORE