Himanshi Narwal Viral Video: हिमांशी नरवाल का वीडियो, तेज़ी से हुआ वायरल।

Himanshi Narwal Viral Video

Himanshi Narwal Viral Video: भारत के राज्य “कश्मीर” में स्थित “पहलगाम” इलाके में जिस तरह से आतंकवादियों द्वारा हमारे देश के 27 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया,वह काफी दिल दहला देने वाला है। इन 27 शहीद लोगों में “नेवी ऑफिसर विनय नरवाल” भी शामिल थे।

इस घटना के बाद स्वर्गीय “विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल से जुड़ी हुई कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं, जिसमें वह अपने पति विनय की मौत के लिए भारत सरकार से इंसाफ की गुहार लगाती हुई दिखाई दीं। और अब हिमांशी का इंसाफ पूरा हो चुका है,क्योंकि जिस तरह से हमारी भारतीय सेना ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया वह काफी सराहनीय है,

जोकि हमारे देश के माननीय प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब फिर से विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसके बाद “हिमांशी नरवाल का वायरल वीडियो” तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

Pic Credit: Instagram

विनय नरवाल वाइफ हिमांशी नरवाल वायरल वीडियो:

जिस तरह से 22 अप्रैल 2025 के दिन भारत के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ,वह काफी निंदनीय है। हालांकि इस आतंकी हमले में शहीद हुए सभी लोगों का बदला “ऑपरेशन सिंदूर” के माध्यम से अब पूरा हो चुका है। जिसके बाद “नेवी ऑफिसर विनय नरवाल की वाइफ हिमांशी” ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और “हिमांशी नरवाल का वायरल वीडियो” ट्रेंड भी कर रहा है,

जिसमें हिमांशी ने कहा “मैं भारतीय सरकार की आभारी हूं, और मेरा उनसे अनुरोध है कि वे इसे यहीं समाप्त कर दें,साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि ऑपरेशन सिंदूर हमारे देश में पनप रहे आतंकवाद के अंत की शुरुआत है,और यह भी सुनिश्चित करें कि किसी और भारतीय नागरिक को यह दर्द न झेलना पड़े जो मैं झेल रही हूं”।

इन सब चीजों के बीच स्वर्गीय नेवी ऑफिसर विनय नरवाल की पत्नी का एक “वायरल वीडियो” भी सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड करता हुआ दिखाई दे रहा है और वायरल हो रहा है,जिसमें वह बखूबी कहती हुई नजर आ रही हैं कि वह नहीं चाहतीं कि लोग कश्मीरीयों और मुसलमानों के खिलाफ जाएं। वे सिर्फ शांति चाहती हैं हां, पर न्याय भी, जोकि उन्हें अब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से कुछ हद तक मिल चुका है।

READ MORE

Housefull 5 Cast Fees: हाउसफुल 5 के लिए हिट होना,बड़ी चुनौती।

Jack Movie Review hindi:स्पाई एजेंट का एंटरटेनमेंट भरा सफर, तेलुगु की यह फिल्म देखें हिंदी में

My Lovely Journey Upcoming K Drama Release Date: कैसे एक प्रॉक्सी ट्रेवलर की लाइफ एडवेंचर के साथ प्यार से भर जाएगी, देखें इस शो में

आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts