भारत के राज्य “कश्मीर” में स्थित “पहलगाम” इलाके में जिस तरह से आतंकवादियों द्वारा हमारे देश के 27 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया,वह काफी दिल दहला देने वाला है। इन 27 शहीद लोगों में “नेवी ऑफिसर विनय नरवाल” भी शामिल थे।
इस घटना के बाद स्वर्गीय “विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल से जुड़ी हुई कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं, जिसमें वह अपने पति विनय की मौत के लिए भारत सरकार से इंसाफ की गुहार लगाती हुई दिखाई दीं। और अब हिमांशी का इंसाफ पूरा हो चुका है,क्योंकि जिस तरह से हमारी भारतीय सेना ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया वह काफी सराहनीय है,
जोकि हमारे देश के माननीय प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब फिर से विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसके बाद “हिमांशी नरवाल का वायरल वीडियो” तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

विनय नरवाल वाइफ हिमांशी नरवाल वायरल वीडियो:
जिस तरह से 22 अप्रैल 2025 के दिन भारत के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ,वह काफी निंदनीय है। हालांकि इस आतंकी हमले में शहीद हुए सभी लोगों का बदला “ऑपरेशन सिंदूर” के माध्यम से अब पूरा हो चुका है। जिसके बाद “नेवी ऑफिसर विनय नरवाल की वाइफ हिमांशी” ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और “हिमांशी नरवाल का वायरल वीडियो” ट्रेंड भी कर रहा है,
जिसमें हिमांशी ने कहा “मैं भारतीय सरकार की आभारी हूं, और मेरा उनसे अनुरोध है कि वे इसे यहीं समाप्त कर दें,साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि ऑपरेशन सिंदूर हमारे देश में पनप रहे आतंकवाद के अंत की शुरुआत है,और यह भी सुनिश्चित करें कि किसी और भारतीय नागरिक को यह दर्द न झेलना पड़े जो मैं झेल रही हूं”।
इन सब चीजों के बीच स्वर्गीय नेवी ऑफिसर विनय नरवाल की पत्नी का एक “वायरल वीडियो” भी सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड करता हुआ दिखाई दे रहा है और वायरल हो रहा है,जिसमें वह बखूबी कहती हुई नजर आ रही हैं कि वह नहीं चाहतीं कि लोग कश्मीरीयों और मुसलमानों के खिलाफ जाएं। वे सिर्फ शांति चाहती हैं हां, पर न्याय भी, जोकि उन्हें अब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से कुछ हद तक मिल चुका है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Housefull 5 Cast Fees: हाउसफुल 5 के लिए हिट होना,बड़ी चुनौती।