भोजपुरी स्टार पवन सिंह की इन फिल्मों ने लगा दी थी फैंस की लाइन

by Anam
Pawan singh top 6 movies

भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में तो बने ही रहते हैं साथ ही उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में यानी फिल्मों में भी काफी अच्छा योगदान दिया है। उनकी कुछ ऐसी फिल्में भी थी जिनके बाद फैंस की लाइन लगती चली गई। अगर आप भी पवन सिंह के फैन है और उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो इन जबरदस्त फिल्मों को बिल्कुल भी मिस न करें।

रंगली चुनरिया तोहरे नाम:

साल 2007 में आई रोमांटिक फिल्म रंगली चुनरिया तोहरे नाम पवन सिंह की पहली फिल्म थी जिसने भोजपुरी सिनेमा में उन्हें एक पहचान दिलाई।फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी पर आधारित थी जिसमें पवन सिंह ने एक गांव के साधारण व्यक्ति का किरदार निभाया था।
इस फिल्म की कहानी और पवन के अभिनय ने फिल्म को खास बनाया।

प्रतिज्ञा:

साल 2008 में पवन सिंह की फिल्म प्रतिज्ञा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया फिल्म रोमांस ,इमोशंस और एक्शन से भरपूर थी।इस फिल्म से पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा में एक अलग मुकाम हासिल हुआ।साथ ही उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

Pawan Singh Movies

सत्या:

साल 2017 में आई एक्शन फिल्म सत्या जिसमें पवन सिंह अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह के साथ नजर आए थे।इस फिल्म में पवन से के बेहतरीन डायलॉग और दमदार एक्शन सीन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यूट्यूब पर इस फिल्म को 66 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

जय हिंद:

2019 की फिल्म जय हिंद देश भक्ति पर आधारित है जिसमें पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच जटिल पृष्ठभूमि को दिखाया गया है ।जिसमें पवन सिंह के साथ मधु शर्मा और प्रियंका पंडित जैसी अदाकारा नजर आई थी।फिल्म में देशभक्ति के साथ भोजपुरी संस्कृति और इमोशंस का तड़का था ,इस फिल्म में भी पवन सिंह के अभिनय को खूब सराहना मिली।

क्रैक फाइटर:

क्रैक फाइटर भी साल 2019 में आई थी जो भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट एक्शन ,रोमांस ड्रामा फिल्म थी। यह पवन सिंह के करियर की पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने एक करोड़ की फीस ली थी जिसके बाद उनका भोजपुरी के महंगे अभिनेता में शुमार होने लगा।इस फिल्म में वह भोजपुरी अभिनेत्री संचिता बनर्जी के साथ रोमांस करते नजर आए थे।

सूर्यवंशम:

यह फिल्म साल 2024 में आई थी जिसने भोजपुरी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक में जगह बनाई। फिल्म ने आते ही सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था।आस्था सिंह के साथ पवन सिंह की केमेस्ट्री ने फिल्म में जान डालने का काम किया।इस फिल्म ने 200 से अधिक सिनेमाघरों में 50 दिनों तक प्रदर्शन किया था।फिल्म को समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Jack Movie Review hindi:स्पाई एजेंट का एंटरटेनमेंट भरा सफर, तेलुगु की यह फिल्म देखें हिंदी में

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts