क्या राज भाई ने दिया धोखा खुशी राज को जानिए”।

Published: Thu May, 2025 1:22 PM IST
Khushi Raj and Ankhush Raja

Follow Us On

खुशी राज इंस्टाग्राम वायरल वीडियो:एक समय था जब राज और खुशी दोनों एक साथ ही काम किया करते थे तब इस बात की खबर अक्सर मीडिया में चला करती थी की खुशी और राज दोनों रिलेशनशिप में है और यह बात जग जाहिर भी थी यह अक्सर शादी पार्टी मैं एक साथ नजर आते थे ।

अगर आप राज को जानते होंगे तो राज की वजह से खुशी को भी जानते होंगे कहानी में ट्विस्ट उस समय आया जब राज और खुशी इन दोनों ने ही एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया । जहां पहले खुशी राज के साथ काम किया करती थी तो वह अब नए-नए अलग-अलग एक्टरों के साथ काम करने लगी राज भाई के साथ खुशी राज फिर कभी किसी भी वीडियो में नजर नहीं आई ।

क्या हुआ राज भाई की शादी के बाद

जब 5 में 2025 के दिन राज भाई ने शादी कर ली तब खुशी राज की आईडी पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया और पूछा कि आपके राज भाई तो इतने अच्छे दोस्त थे पर फिर भी आप राज भाई की शादी पर क्यों नहीं गई। खुशी राज ने फैन को जवाब देते हुए एक वीडियो जारी किया और उसमें कहा कि खुशी राज ने कहा मैं शादी में नहीं गई तो इतनी वायरल हो गई हूं ।

अगर शादी में जाती तो क्या होता खुशी आगे गुस्से में बोलती है कि फालतू में कमेंट कर रहे हो बेमतलब मुझसे इस तरह की बातों को पूछ रहे हो अब लोगों को खुद पता चल गया कि राज क्या है और इसका असली चेहरा लोग के सामने आ चुका है ।

जिस तरह सोशल मीडिया के वायरल वीडियो में खुशी हंसती हुई दिखाई पड़ रही है इनके फेस इंप्रेशन से साफ जाहिर हो रहा है कि वह अंदर से बहुत ही दुखी हैं खुशी राज नहीं आगे अपनी बात को रखते हुए यह कहा कि आप मेरे कंटेंट पर ध्यान दें मैं काम कैसा कर रही हूं,

आपको मेरा काम कैसा लग रहा है इन सब चीजों पर कमेंट करें राज के लिए प्लीज कमेंट ना करें खुशी राज ने इशारों में यहां पर यह बात बता दी कि लोग मुझे ब्लेम करते थे कि मैं राज भाई को धोखा दिया है पर अब राज ने शादी करके या प्रूफ कर दिया है कि मैं सही थी और राज ही मुझे धोखा दे रहे थे।

सोर्स के मुताबिक जो खबर लगी है उसके अनुसार राज और खुशी में ब्रेकअप की वजह थी के राज नहीं चाहते थे कि वह दूसरे एक्टरों के साथ जाकर काम करें पर खुशी राज ने दूसरे एक्टरों के साथ काम किया और यही वजह रही खुशी राज के आपस में ब्रेकअप होने की।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Bhool Chook Maaf Ott Release Date: भूल चूक माफ अब नहीं आएगी थियेटर्स में।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts