भारत ने पहलगाव में हुए आत्मघाती हमलो का जवाब देते हुए पाकिस्तान के नौ ठिकाने चिन्हित करके उनपर हमला कर दिया है मिनिस्ट्री आफ डिफेन्स गोवर्नमेंट आफ इंडिया की तरफ से यह बताया गया के हमने पकिस्तानी कब्ज़े वाली कशमीर के साथ-साथ अंदर के कुछ इलाको में आतंकवादियों के कुछ ठिकानो पर हमला किया गया है। यही से भारत में पहलगाव अटैक को अंजाम दिया गया था। पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल के द्वारा पता लगा है के भारत के द्वारा पाकिस्तान पर इस हमले में दो बच्चो के साथ 7 लोगो की मौत हुई है।

शाहबाज़ शरीफ का अब यह कहना है के वह भारत के खिलाफ जवाबी करवाई करेगा जिसका उसके पास पूरा हक़ है। शाहबाज़ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है के भारत ने पाकिस्तान पर कायराना हमला किया है। पाकिस्तान की तरफ से भारत को मुँह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। पहलगाव हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में काफी दूरिया बढ़ती नज़र आरही है। यही वजह रही के फवाद और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल फिल्म की रिलीज़ पर बैन लगा दिया गया है और सभी पाकिस्तान एक्टर यूट्यूब चैनल पर भी बैन लगाया गया है।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा हाफिज ने बीबीसी से बात करते हुआ बताया के जहा पर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया है वहा आम नागरिक रहा करते थे इनका यह कहना है के लोकल मिडिया हो या इंटरनेशनल मिडिया यहां आये और चेक कर लें के वहा पर आतंकवादी ग्रुप था या नहीं फ़िलहाल भारत की ओर से किये गए इस हमले से पूरा बॉलीवुड और साऊथ फिल्म इंडस्ट्री काफी खुश नज़र आरही है सभी बड़े बड़े सेलेब्रेटी ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए सोशल मीडिय पैलटफार्म पर सन्देश दिए।
इस पूरे ऑपरेशन को ऑप्रेशन सिंदूर का नाम दिया गया आज सोशल मीडया मीडिया पर पूरे दिन ऑपरेशन सिंदूर ही ट्रेंड करता रहा है। इसी के साथ एक पोस्टर भी एक्स पर ट्रेंड होता नज़र आरहा है जिसमे इस बात का दावा करा जा रहा है के ओप्रशन सिंदूर नाम की एक फिल्म बनने वाली है। आइये जानते है कितनी है इस पोस्टर में सच्चाई।
ऑप्रेशन सिंदूर फिल्म
सोशल मीडिया पर आज एक पोस्टर तेज़ी से वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है जिसमे अक्षय कुमार और यामी गौतम दिखाई पड़ रही है फिल्म का नाम है ऑप्रेशन सिंदूर। अक्षय कुमार पहले भी रियल इंसिडेंट देश भक्ति पर बनी फिल्मे जैसे केसरी,बेबी,एयरलिफ्ट,हॉलिडे,स्काई फ़ोर्स में काम कर चुके है यही वजह है के पोस्टर में भी अक्षय कुमार ही दिखाई दे रहे है।
इनके साथ फीमेल कैरक्टर में हमें यामी गौतम देखने को मिल रही है। निर्देशक के नाम में उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक बनाने वाले आदित्य धर का नाम लिखा हुआ है हमारी टीम ने जब इस पोस्टर पर रिसर्च की तो पाया यह पोस्टर पूरी तरह से फेक है आधिकारिक तौर पर इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं की गयी है यह पूरा पोस्टर ए आई टेक्नलॉजी की मदद से बनाया गया है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
“क्रीम कलर साड़ी”भोजपुरी का एक और तोहफा करेगा नाचने को मजबूर


