“क्रीम कलर साड़ी”भोजपुरी का एक और तोहफा करेगा नाचने को मजबूर

Bhojpuri Song Cream Color Saree

Bhojpuri Song Cream Color Saree:जिस तरह से लोगो के द्वारा भोजपुरी विडिओ गाने पसंद किया जा रहा है यह देखते हुए हर महीने बढ़िया-बढ़िया भोजपुरी गाने यूट्यूब पर रिलीज़ होते दीखते है और इनमे से ज्यादातर गाने आते ही धमाल मचाने लगते है इसी तरह का एक गाना सुर म्यूज़िक पर आया जो अपने ख़ास अंदाज़ के गानो के लिए पहचाना जाता है।आइये जानते है कौन सा है यह गाना जिसने आते ही यूट्यूब पर धूम मचा रक्खी है।

Bhojpuri Song Cream Color Saree

PIC CREDIT Sur Music

क्रीम कलर साड़ी विडिओ

क्रीम कलर साड़ी नाम का एक विडिओ 6 मई को सुर म्यूज़िक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया। इस गाने को अपनी आवाज़ दी है “प्रमोद प्रेमी यादव” और करिश्मा कक्कर ने म्यूज़िक छोटू बंटी का है। प्रोडूसर है सुरेंद्र यादव जब से यह गाना रिलीज़ हुआ है रिलीज़ से अभी तक इस पर एक मिलियन के व्यू होने वाले है

VIDEIO CREDIT Sur Music

गाने के रिलीज़ होते ही बिहार और प्रदेश में भोजपुरी प्रेमियों के द्वारा इस गाने पर रील बनाना शुरू कर दिया गया। भोजपुरी सिंगर और एक्टर प्रमोद प्रेमी अपने अंदाज़ में गाना गाने के लिए फेमस है इनके द्वारा गाये गए दर्द भरे गीत जैसे बेवफाई के अवार्ड लेके जा,दिल तोड़ के हस्ती है,दरद बदी गहरे,दिल के दरदिया दर्शको के द्वारा बहुत पसंद किये जाते है। सिन्हाघाट, कल्याणपुर जैसे छोटे गांव में जन्मे प्रमोद प्रेमी यादव आज जहा पर भी है वह अपनी मेहनत और लगन के बल पर है।

Bhojpuri Song Cream Color Saree

PIC CREDIT Sur Music

प्रमोद प्रेमी के साथ करिश्मा कक्कर भी फीमेल कैरेक्टर में दिखाई दे रही है इन दोनों की जोड़ी इस गाने में इनके फैन और भोजपुरी दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। गाने की प्रोडक्शन वैल्यू ठीक ठाक है गाने में करिश्मा कक्कर बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है। जिस कारण बार-बार इस गाने को सुनने का मन करता है।

यह गाना बिहार,उत्तर प्रदेश,झारखंड के साथ-साथ राजिस्थान हरियाणा में भी काफी फेमस होता दिखाई दे रहा है। सभी लोग यह जानते है के बिहार के प्रवासी मज़दूर देश विदेश में रोज़ी रोटी की तलाश में निकलते है यह कही भी रहे पर अपनी संस्कृत बिहार की परम्पराओ से खुद को जोड़े रहते है यही वजह है के देश के हर स्टेट के साथ-साथ मॉरीशस और गल्फ के देशो में भी भोजपुरी गाने सुनने को मिल जाते है।

READ MORE

Amir khan Mahabharat:आमिर खान बनना चाहते है महाभारत के भगवान कृष्ण,ड्रीम प्रोजेक्ट पर जल्द ही शुरू होगा काम

Udanbaaz Rajau:भोजपुरी दर्शकों के लिए नया तोहफा,शिवानी सिंह की मधुर आवाज़।

खेसारी लाल और डिम्पल सिंह के बीच हुआ जबरदस्त डांस मुकाबला बीच में आयी 15 साल की काजल हुआ हंगामा

My Lovely Journey Upcoming K Drama Release Date: कैसे एक प्रॉक्सी ट्रेवलर की लाइफ एडवेंचर के साथ प्यार से भर जाएगी, देखें इस शो में

आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts