Amir khan Mahabharat:आमिर खान बनना चाहते है महाभारत के भगवान कृष्ण,ड्रीम प्रोजेक्ट पर जल्द ही शुरू होगा काम

by Anam
Aamir khan likes the character of Lord Krishna in Mahabharata

Aamir khan likes the character of Lord Krishna in Mahabharata:बॉलीवुड अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए ही।यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।साथ ही एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाने की इच्छा जाहिर की।

महाभारत के कृष्ण बनना चाहते हैं आमिर खान:

आमिर खान बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक है जिनका किरदार प्रत्येक फिल्म में अलग हट आकर होता है।हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान से जब पूछा गया कि वह अपनी आगामी फिल्म महाभारत में किस किरदार को चुनना चाहते है तो उन्होंने बताया कि वह भगवान कृष्णा के किरदार से बहुत आकर्षित होते है और वह इस फिल्म में भगवान कृष्णा बनना चाहेंगे।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर अपनी फिल्म महाभारत में किसी किरदार में नजर आएंगे या नहीं यह अभी तय नहीं हुआ न ही इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है।

सितारे जमीन पर के बाद लेंगे अगला कदम:

आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर कहा कि “महाभारत मेरा सपना है लेकिन यह काफी मुश्किल सपना है महाभारत कभी आपको गिरने नहीं देगी, लेकिन कहीं आप उसे ना गिरा दे”।

यही वजह है कि वह बहुत ध्यान से काम कर रहे है और उन्होंने यह भी कहा कि जब उनकी फिल्म सितारे जमीन पर आ जाएगी उसके बाद ही वह महाभारत पर काम करेंगे।साथ ही आमिर ने यह भी कहा है कि महाभारत की कहानी काफी लंबी है तो यह फिल्म दो पार्ट में बनाई जाएगी।दर्शक उनकी आगामी फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है।

जल्द ही रिलीज होगी अगली फिल्म:

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून 2025 को रिलीज होने वाली है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म साल 2007 में आई ‘तारे ज़मीन पर’ का सीक्वल है। तारे ज़मीन पर बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी इस बार सितारे जमीन पर में मूल फिल्म के कलाकार अमीर खान और दर्शील सफारी के साथ जेनेलिया डिसूजा नजर आने वाली है दर्शकों को सितारे जमीन पर से भी काफी उम्मीदें हैं।

READ MORE

Udanbaaz Rajau:भोजपुरी दर्शकों के लिए नया तोहफा,शिवानी सिंह की मधुर आवाज़।

खेसारी लाल और डिम्पल सिंह के बीच हुआ जबरदस्त डांस मुकाबला बीच में आयी 15 साल की काजल हुआ हंगामा

My Lovely Journey Upcoming K Drama Release Date: कैसे एक प्रॉक्सी ट्रेवलर की लाइफ एडवेंचर के साथ प्यार से भर जाएगी, देखें इस शो में

आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts