कलकतवा के लईकी New song of Khesari Lal तैयार है धूम मचाने को

कलकतवा के लईकी New song of Khesari Lal

अभी खेसारी लाल का गाना शाम है धुवा धुवा ट्रेंडिंग में चल ही रहा था के इनके एक और गाने का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है इस गाने के बोल है “कलकतवा की लड़की ” गाने के टीज़र को देख कर ऐसा लग रहा है के खेसारी लाल धुवा धुवा मचाने वाले है अब यह रुकने वाले नहीं है। यह टीज़र आदिशक्ति फिल्म नाम के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है और इसी यूट्यूब चैनल पर इसे 6 मई से रिलीज़ किया जाना है।

सोनू सरगम ने इस गाने को लिखा है और शयम सुन्दर का संगीत है इस गाने को सुबह 6:45 पर आदिशक्ति फिल्म नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया जायेगा। आदिशक्ति फिल्म के टोटल 17.5 मिलियन के सब्सक्राइबर है। अभी तक पावर स्टार खेसारी लाल के सिर्फ टीज़र पर दो लाख से ऊपर के व्यू आचुके है।

कलकतवा के लईकी New Song Of Khesari Lal

खेसारी लाल ने पहले भी आदिशक्ति के साथ मिलकर बहुत से गाने बनाये है जिन्हे लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया गया था अब यह जोड़ी एक बार फिर से धूम मचाने जलवा दिखाने एक नए गाने को लेकर आरही है। इस विडिओ में खेसारी लाल के साथ ख़ुशी कक्कर भी दिखाई देंगी।

खेसारी लाल का नया गाना शाम है धुवा धुवा

शाम है धुवा धुवा गाने को टीसीरीज हमार भोजपुरी पर अभी तक तक़रीबन दस मिलियन के व्यू मिल चुके है। जहा पर पहले नमबर पर चल रहा है साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हॉउस फुल 5 का गाना लाल परी जिसे यूट्यूब पर अभी तक 30 मिलियन के व्यू मिल चुके है तो वही दूसरे नंबर का गाना आता है भोजपुरी सिनेमा से पवार स्टार पवन सिंह का गंगधारी जिसे 19 मिलियन के व्यू मिले है। और तीसरे नम्बर का गाना है भोजपुरी रॉकिंग स्टार खेसारी लाल का गाना धुवा धुवा जिसने अपने आगे सबको धुवा धुवा कर दिया।

कलकतवा के लईकी New Song Of Khesari Lal

क्यों पसंद है हर युवा को खेसारी लाल यादव

देसी लुक के साथ भोजपुरी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए खेसारी लाल हिंदी पट्टी में उतने ही फेमस है जितने के दुंनिया भर में शाहरुख खान को पसंद किया जाता है। यह अपने हर गाने को इस तरह से पेश करते है जिससे एक आम दर्शक खुद को आसानी से जोड़ सके। खेसारी में इनर्जी का भंडार है यह भोजपुरी सिनेमा के सिंगर डांसर और एक्टर है। खेसारी लाल शोसल मिडिया पर बहुत एक्टिंग है इंस्टाग्राम पर खेसारी लाल के 5 .9 मिलियन के फालोवर है। यह एक छोटे से गंव धनाडीह से आज इस मुकाम पर पहुंच गए खेसारी लाल यह यात्रा हर स्ट्रगल एक्टर के लिए एक प्रेरणा है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Hasratein 2 Review: एडल्ट कंटेंट की है तलाश तो हसरतें 2,9.4 रेटिंग वाला ये शो आपके लिए

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Related Post