मई में यह भयंकर कोरियन शो होंगे रिलीज़

Upcoming Korean Drama May 2025

वीक हीरो क्लास 2 जब से रिलीज़ हुआ है इसने हिंदी दर्शकों के बीच के ड्रामा के प्रति क्रेज़ बढ़ा दिया। वीक हीरो के बाद बहुत से के ड्रामा मई के महीने में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं आइये जानते हैं इस महीने वो कौन-कौन सी कोरियन सीरीज़ हैं जो हमें हिंदी डबिंग के साथ देखने को मिलने वाली हैं।

नेटफ्लिक्स पर आने वाली के ड्रामा सीरीज़ की लिस्ट

द डेविल्स प्लान सीजन 2

यह शो नेटफ्लिक्स पर हिंदी डबिंग के साथ 6 मई को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस शो को द डेविल्स प्लान: डेथ रूम के नाम से भी जाना जाता है। यह एक कोरियन रियलिटी शो है जिसमें हर तरह के कंटेस्टेंट शामिल होते हैं और तेज़ दिमाग की मदद से चीज़ों को जीतना है और गेम में आगे बढ़ते रहना है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार शो में पहले की तुलना और भी कठिन गेम देखने को मिलेंगे।

द मैच

यह कोरियन सीरीज़ वैसे तो 2023 में रिलीज़ की जानी थी पर शो के अभिनेता के साथ कुछ ड्रग्स कॉन्ट्रोवर्सी के चलते इस शो को रोक दिया गया था। पर अब इस फिल्म को दो साल के बाद एक बार फिर से रिलीज़ करने की डेट सामने आ चुकी है। आठ मई को हिंदी डबिंग के साथ इसे दोपहर 12 से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

टेस्टफुली योर्स

यह रोमांटिक के ड्रामा 12 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना है अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि नेटफ्लिक्स पर इसे अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे हिंदी डबिंग के साथ पेश करेगा या नहीं। अगर आपको खाना खाने के साथ-साथ बनाने का भी शौक है तब आपको यह सीरीज़ बहुत पसंद आने वाली है।

शो के हीरो का सियोल में खुद का एक रेस्टोरेंट है वही दूसरी ओर हीरोइन भी अपना छोटा सा एक रेस्टोरेंट चलाती है जहाँ हीरो को स्वाद से कोई लेना देना नहीं है तो वही शो की हीरोइन अपने खाने में स्वाद को बहुत अहमियत देती है। यह दोनों कैसे एक साथ मिलकर एक रेस्टोरेंट चलाते हैं हंसी कॉमेडी रोमांस के साथ यह शो गेम का हिस्सा भी बनता है यही सब आपको इस शो में देखने को मिलने वाला है।

द बेट

अगर आपको स्कूल ड्रामा पर बने के ड्रामा देखना पसंद है तो यह फिल्म आपके लिए 15 मई से हिंदी डबिंग के साथ उपलब्ध करवा दी जाएगी।

डिअर हॉन्गरांग Dear Hongrang

यह एक मिस्ट्री और रोमांस से भरा हुआ कोरियन शो है जो कि नेटफ्लिक्स पर हिंदी में 16 मई को रिलीज़ कर दिया जाएगा नेटफ्लिक्स की तरफ से इसके सभी एपिसोड को दोपहर के साढ़े बारह बजे रिलीज़ कर दिया जाएगा।

मैड यूनिकॉर्न

यह एक थाई ड्रामा सीरीज़ है जो कि नेटफ्लिक्स पर ही 29 मई से रिलीज़ कर दिया जाएगा अभी इस सीरीज़ के बारे में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह हिंदी में रिलीज़ होगी या नहीं

प्राइम वीडियो

गुड बॉय

बहुत पहले ही हमारी टीम की ओर से इस बात की जानकारी दी गयी थी कि प्राइम वीडियो जल्द ही कुछ नया पेश करने वाला है कोरियन सब्जेक्ट को लेकर। अब फाइनली इस बात की जानकारी आधिकारिक तौर पर उपलब्ध करवा दी गयी है कि गुड बॉय को 31 मई से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा

पर दो एपिसोड प्रत्येक हफ्ते के साथ वो भी हिंदी में शो में टोटल 16 एपिसोड होंगे जिसे दो महीने लगेंगे खत्म होने में हर एक एपिसोड संभवतः 60 मिनट का होगा। ट्रेलर देख कर एक बात तो कन्फर्म है कि इसे मास ऑडियंस को ध्यान में रख कर बनाया गया है यह मास मसाला इंटरटेनमेंट फिल्म होने वाली है जिससे हर वर्ग के दर्शक इस शो से जुड़ सकते हैं अगर शो में कुछ खास दिखाया जाने वाला होगा तो।

के ड्रामा फैन के लिए एक बात तो खुशी की है कि अब प्राइम वीडियो भी नेटफ्लिक्स की चाल पर हर महीने एक के ड्रामा को हिंदी डबिंग में उतार रहा है।

ज़ी कैफे

स्ट्रॉन्ग गर्ल

ज़ी कैफे भी ओटीटी की तरह अपने चैनल पर मई से स्ट्रॉन्ग गर्ल नाम का के ड्रामा लेकर आ रहा है इस के ड्रामा के प्रत्येक एपिसोड को सोमवार से शुक्रवार ज़ी कैफे पर रिलीज़ किया जाना है वो भी हिंदी भाषा में। जिस तरह से पीकी ब्लाइंडर्स शो को रिलीज़ किया जा रहा है ठीक उसी तरह से स्ट्रॉन्ग गर्ल के एपिसोड को भी रिलीज़ किया जाएगा। टाइमिंग की बात की जाए तो यह रात के नौ बजे से रिलीज़ होंगे ।

जियो हॉटस्टार

नाइन पज़ल

इस शो को जियो हॉटस्टार पर वीकली बेस पर रिलीज़ किया जाना है। कहानी हाना नाम के कैरेक्टर के इर्द गिर्द घूमती है जिस पर एक झूठा हत्या का आरोप लगा दिया जाता है अब यह किस तरह से अपने आप को बेगुनाह साबित करती है यही सब इस शो में देखने को मिलेगा शो में टोटल 12 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिसकी लंबाई 60 मिनट की है। शो को 21 मई, 2025 से जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।

एमएक्स प्लेयर

फेक इट टिल यू मेक इट Fake It Till You Make It

7 मई से यह शो आपको एमएक्स प्लेयर पर देखने को मिल जाएगा इस के ड्रामा को एमएक्स प्लेयर पर हिंदी डब्ड भाषा में रिलीज़ कर दिया जाएगा इसी के साथ दो और शो एमएक्स प्लेयर पर देखने को मिलेंगे जिनमें से एक तुर्किश ड्रामा जिसका नाम है चेरीसिल्स दूसरा फिश नोज़ नाम का एक कोरियन ड्रामा रिलीज़ किया जाएगा। हो सकता है ये शो आपको 12 मई से देखने को मिलें।

लव ऑफ रेप्लिका

यह एक के ड्रामा शो है जो 15 मई से हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा वही 22 मई को गॉस इलेक्ट्रॉनिक नाम का के ड्रामा हिंदी में रिलीज़ होगा यह एक ज़बरदस्त कॉमेडी शो है जब भी आए इसे मिस नहीं करना है। प्राइड एंड प्रेज्यूडिस नाम का के ड्रामा हिंदी में आपको एमएक्स प्लेयर पर देखने को मिलेगा

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

बॉलीवुड की पांच वो सुंदरी, जिन्होंने ठुकराया आमिर खान के साथ काम करने का मौका

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts