Disney+ Hotstar Kingdom of the Planet of the Apes Hindi OTT Release Date

Disney+ Hotstar Kingdom of the Planet of the Apes Hindi OTT Release Date

Disney+ Hotstar Kingdom of the Planet of the Apes Hindi OTT:डायरेक्टर वेस बाल की हॉलीवुड फेमस साइंस फिक्शन फिल्म किंगडम आफ प्लेनेट ऑफ द एप्स जिसके पहले भी नौ शो रिलीज़ हो चुके है ये इसका दसवा पार्ट है और इसे सिनेमा घरो में हिंदी में नौ मई को रिलीज़ किया गया था इसकी लोकप्रियता की बात की जाये तो पूरी दुनिया में ये फिल्म बहुत फेमस है।फिल्म का बजट था एक सौ साठ मिलियन का और इसने बॉक्स ऑफिस पर चार सौ मिलियन का कारोबार किया है।

भारत में बहुत से लोगो ने इस फिल्म को सिनेमा घरो में जाकर नहीं देखा है अब उनको इंतज़ार है इसके OTT रिलीज़ का वो भी हिंदी डब्ड वर्जन में इस फिल्म को पहले विडिओ आन डिमांड पर अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया चुका है पर सिर्फ इंग्लिश में अब भारतीय दर्शक इस फिल्म के हिंदी में रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे है ।

ये फिल्म हमें डिजनी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में देखने को मिलने वाली है दो अगस्त को ये फिल्म आप हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है।

Kingdom of the Planet of the Ape की कहानी के बारे में

फिल्म की लेंथ की बात करे तो दो घंटे पच्चीस मिनट की ये फिल्म है सीजर के मरने के तीन सौ सालो के बाद की कहानी को इस फिल्म में दिखाया गया है जहा पर मानव सभ्यता खत्म हो चुकी है जो कुछ भी बचे हुए इंसान है वो भी जानवरो जैसा ही अपना जीवन जी रहे है। बचे हुए इंसानो को बोलना भी नहीं आता है उनको पता ही नहीं है के बोला कैसा जाता है बस जानवरो की तरह जी रहे होते है।

फिल्म देखते टाइम ये सब थोड़ा कन्फयूज़ तो करता ही है के आखिर कैसे इंसान बिना बात करे रह सकता है किसी न किसी तरह तो बात कर ही सकता है बोल न सके तो कम से कम इशारो इशारो में ही बात कर ही सकता है। फिल्म में दिखाया गया है के बंदरो ने धरती पर अपना कब्ज़ा कर लिया है और वो इस पृथ्वी पर राज कर रहे है।

सभी बंदरो के अलग अलग कबीले दिखाए गए है और सभी कबीलो के अलग अलग मुखिया है फिल्म की डबिंग की बात की जाए तो बहुत ही बढ़िया तरीके से की गई है जो हमारे कानो को एक सुखद अनुभव का अहसास दिलाती है। फिल्म देखने के लिए कोई जरुरी नहीं है के आपने इसके पुराने सभी पार्ट देखे हो ये एक तरह से फ्रेश कंटेंट ही है।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

SonyLiv का पंचायत निर्मल पाठक की घर वापसी

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post

Leave a Comment