Disney+ Hotstar Kingdom of the Planet of the Apes Hindi OTT Release Date

Disney+ Hotstar Kingdom of the Planet of the Apes Hindi OTT Release Date

Disney+ Hotstar Kingdom of the Planet of the Apes Hindi OTT:डायरेक्टर वेस बाल की हॉलीवुड फेमस साइंस फिक्शन फिल्म किंगडम आफ प्लेनेट ऑफ द एप्स जिसके पहले भी नौ शो रिलीज़ हो चुके है ये इसका दसवा पार्ट है और इसे सिनेमा घरो में हिंदी में नौ मई को रिलीज़ किया गया था इसकी लोकप्रियता की बात की जाये तो पूरी दुनिया में ये फिल्म बहुत फेमस है।फिल्म का बजट था एक सौ साठ मिलियन का और इसने बॉक्स ऑफिस पर चार सौ मिलियन का कारोबार किया है।

भारत में बहुत से लोगो ने इस फिल्म को सिनेमा घरो में जाकर नहीं देखा है अब उनको इंतज़ार है इसके OTT रिलीज़ का वो भी हिंदी डब्ड वर्जन में इस फिल्म को पहले विडिओ आन डिमांड पर अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया चुका है पर सिर्फ इंग्लिश में अब भारतीय दर्शक इस फिल्म के हिंदी में रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे है ।

ये फिल्म हमें डिजनी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में देखने को मिलने वाली है दो अगस्त को ये फिल्म आप हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है।

Kingdom of the Planet of the Ape की कहानी के बारे में

फिल्म की लेंथ की बात करे तो दो घंटे पच्चीस मिनट की ये फिल्म है सीजर के मरने के तीन सौ सालो के बाद की कहानी को इस फिल्म में दिखाया गया है जहा पर मानव सभ्यता खत्म हो चुकी है जो कुछ भी बचे हुए इंसान है वो भी जानवरो जैसा ही अपना जीवन जी रहे है। बचे हुए इंसानो को बोलना भी नहीं आता है उनको पता ही नहीं है के बोला कैसा जाता है बस जानवरो की तरह जी रहे होते है।

फिल्म देखते टाइम ये सब थोड़ा कन्फयूज़ तो करता ही है के आखिर कैसे इंसान बिना बात करे रह सकता है किसी न किसी तरह तो बात कर ही सकता है बोल न सके तो कम से कम इशारो इशारो में ही बात कर ही सकता है। फिल्म में दिखाया गया है के बंदरो ने धरती पर अपना कब्ज़ा कर लिया है और वो इस पृथ्वी पर राज कर रहे है।

सभी बंदरो के अलग अलग कबीले दिखाए गए है और सभी कबीलो के अलग अलग मुखिया है फिल्म की डबिंग की बात की जाए तो बहुत ही बढ़िया तरीके से की गई है जो हमारे कानो को एक सुखद अनुभव का अहसास दिलाती है। फिल्म देखने के लिए कोई जरुरी नहीं है के आपने इसके पुराने सभी पार्ट देखे हो ये एक तरह से फ्रेश कंटेंट ही है।

SonyLiv का पंचायत निर्मल पाठक की घर वापसी

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment